नई दिल्ली। दिल्ली यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट गुरमेहर कौर पर खुद के किये गये ट्विट पर एक्टर रणदीप हुड्डा ने खेद जताते हुए कहा है कि उन्हें सावधानी बरतनी चाहिए थी और आगे से वह इस बात का ध्यान रखेंगे कि उनके बयान से किसी को ठेस न पहुंचे।
गौरतलब है कि सेना के शहीद कैप्टन मनदीप सिंह की बेटी गुरमेहर कौर ने कुछ दिन पहले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के खिलाफ सोशल मीडिया पर एक अभियान शुरू किया था जो खूब वायरल हुआ था। इसको लेकर एक्टर रणदीप हुड्डा और पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने गुरमेहर को राजनीतिक कठपुतली तक बोल दिया।
इस पूरे विवाद के बाद रणदीप हुड्डा ने कहा है कि ‘मेरा वो ट्वीट किसी लिंग को लेकर नहीं था, बल्कि मैं तो हमेशा से ही निजी विचारों के राजनीतिकरण के खिलाफ रहा हूं और फिर महिलाओं को लेकर देश में अभी जो माहौल चल रहा है, उसे देखते हुए मुझे लगता है कि वो ट्वीट करते वक्त मुझे सावधानी बरतनी चाहिए थी।’
अफसोस जताते हुए रणदीप ने कहा कि एक एक्टर के तौर पर उन्हें कई बार ट्रोल्स का सामना करना पड़ा लेकिन गुरमेहर कौर जैसी लड़की के लिए ये काफी दुख भरा रहा होगा।