नई दिल्ली। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 6 विकेट लेकर श्रीलंकाई स्पिन गेंदबाज रंगना हेराथ ने बांग्लादेश के खिलाफ गॉल टेस्ट मैच में कीर्तिमानों की झड़ी लगाई।
वे टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले बाएं हाथ के पहले गेंदबाज बन गए। हैराथ ने कप्तानी प्रदर्शन किया और टीम को अपने शुरुआती तीन मैचों में जीत दिलाने वाले पहले कप्तान बने।
इससे पहले सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के दिग्गज स्पिन गेंदबाज डेनियल विटोरी के नाम था। हेराथ ने लिटन दास को अपनी फिरकी के जाल में फंसाकर थरंगा के हाथों कैच कराकर श्रीलंका को सातवीं सफलता दिलाई।
इस विकेट के साथ ही हेराथ ने टेस्ट क्रिकेट में विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। विटोरी ने 113 मैचों में 362 विकेट हासिल किए थे। जबकि हेराथ ने ये आकड़ा सिर्फ 79 टेस्ट मैचों मे छू लिया। हेराथ के नाम 79 टेस्ट मैच के बाद 366 विकेट दर्ज हो गई हैं।