Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
रेंज रोवर ईवोक को टक्कर देगी यह शानदार ऑडी, जानिये कब होगी लॉन्च – Sabguru News
Home Business Auto Mobile रेंज रोवर ईवोक को टक्कर देगी यह शानदार ऑडी, जानिये कब होगी लॉन्च

रेंज रोवर ईवोक को टक्कर देगी यह शानदार ऑडी, जानिये कब होगी लॉन्च

0
रेंज रोवर ईवोक को टक्कर देगी यह शानदार ऑडी, जानिये कब होगी लॉन्च
Range Rover Will Bring Evoque To The Great Audi, Know When Will Launch

 

Range Rover Will Bring Evoque To The Great Audi, Know When Will Launch

जर्मन कार कंपनी ऑडी ने अपनी वार्षिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कंपनी ने नए मॉडल क्यू4 के बारे में जानकारी दी है। ऑडी कारों की रेंज में इसे क्यू3 और क्यू5 के बीच पोजिशन किया जाएगा। इसका मुकाबला लैंड रोवर की रेंज रोवर ईवोक और बीएमडब्ल्यू की जल्द आने वाली एक्स2 से होगा। क्यू4 को साल 2019 में लॉन्च किया जाएगा।

HOT NEWS UPDATE ऐसी खौफनाक जगह देख कर आपकी रूह काँप जाएगी

संभावना है कि क्यू4 को टीटी ऑफ रोड कॉन्सेप्ट पर तैयार किया जाएगा, इस कॉन्सेप्ट को कंपनी ने साल 2014 में बीजिंग मोटर शो के दौरान दिखाया था। टीटी कॉन्सेप्ट और रेंज रोवर ईवोक से होने वाली संभावित टक्कर को देखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं कि यह कूपे डिजायन वाली एसयूवी होगी। क्यू4 को भी एमक्यूबी प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा, दूसरी जनरेशन की क्यू3 की तरह इस में भी अपडेटेड टीडीआई और टीएफएसआई इंजन मिलेगा। क्यू4 में कंपनी की नई टेक्नोलॉजी वाला 12.3 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी आएगा।

HOT NEWS UPDATE आपने पहले कभी ना सुना होग़ा अजगर करते हैं मसाज

Range Rover Will Bring Evoque To The Great Audi, Know When Will Launch

बात करें भारतीय कार बाजार की तो यहां क्यू4 को अंतरराष्ट्रीय बाजार में लॉन्च करने के बाद उतारा जाएगा। रेंज रोवर ईवोक को यहां एसेम्बल कर बेचा जा रहा है, बीएमडब्ल्यू एक्स2 अंतरराष्ट्रीय बाजार में साल 2018 में लॉन्च होगी, इसके बाद इसे भी भारत में लॉन्च किया जाएगा।

HOT NEWS UPDATE यह महिला सिर्फ रेत खाकर जिंदा है जानें कैसे

Range Rover Will Bring Evoque To The Great Audi, Know When Will Launch

ऑडी ने क्यू4 के अलावा यह भी घोषणा की है कि जल्द ही वह नई ए8 से भी पर्दा उठाएगी। इन के अलावा नई क्यू5 और ए5 को भी लॉन्च किया जाना है। इसी साल कंपनी की योजना भारत समेत कई देशों में क्यू2 को भी लॉन्च करने की है। साल 2018 में कंपनी दूसरी जनरेशन की ए7 और क्यू8 से पर्दा उठाएगी।

HOT NEWS UPDATE इस लड़की के साथ जो हुआ देखकर आपके होश उड़ जायेंगे

Range Rover Will Bring Evoque To The Great Audi, Know When Will Launch

 

HOT NEWS UPDATE दूल्हे ने शादी के मंडप में दुल्हन के साथ किया

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE