Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
आदिरा के लिए सामान्य जीवन चाहती हैं रानी मुखर्जी – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood आदिरा के लिए सामान्य जीवन चाहती हैं रानी मुखर्जी

आदिरा के लिए सामान्य जीवन चाहती हैं रानी मुखर्जी

0
आदिरा के लिए सामान्य जीवन चाहती हैं रानी मुखर्जी
Rani Mukerji : Want Adira to lead a normal upbringing
Rani Mukerji : Want Adira to lead a normal upbringing
Rani Mukerji : Want Adira to lead a normal upbringing

मुंबई। अभिनेत्री रानी मुखर्जी का कहना है कि वह और उनके पति आदित्य चोपड़ा ने निर्णय लिया है कि उनकी बेटी आदिरा लाइम लाइट से दूर रहे और सामान्य जीवन जीए।

रानी ने अपनी आगामी फिल्म ‘हिचकी’ के ट्रेलर लांच कार्यक्रम में मंगलवार को बताया कि यह निर्णय मैंने और मेरे पति ने मिलकर लिया है। मुझे लगता है मेरे पति बहुत ही एकांत प्रिय व्यक्ति होने की वजह से चाहते हैं कि आदिरा एक सामान्य जीवन व्यतीत करे।

उन्होंने कहा कि अपने आसपास की परिस्थितियों को देखते हुए, हमें हमेशा यह चिंता रहेगी कि हमारी बच्ची क्या कर रही है? कैसे कर रही है? इसके लिए अतिरिक्त ध्यान देने की जरूरत होगी।

रानी और आदित्य ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद अप्रेल 2014 में इटली में शादी कर ली थी। फिल्म ‘मर्दानी’ के बाद एक बाद सुनहरे पर्दे पर फिल्म ‘हिचकी’ से उनकी वापसी हो रही है।

सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा द्वारा निर्देशित ‘हिचकी’ का निर्माण यश राज फिल्म्स के बैनर तले मनीष शर्मा ने किया है। यह फिल्म अगले साल 23 फरवरी को रिलीज होगी।