Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
रानी मुखर्जी के पिता राम मुखर्जी का निधन - Sabguru News
Home Entertainment Bollywood रानी मुखर्जी के पिता राम मुखर्जी का निधन

रानी मुखर्जी के पिता राम मुखर्जी का निधन

0
रानी मुखर्जी के पिता राम मुखर्जी का निधन
Rani Mukerji's father Ram Mukherjee passes away
Rani Mukerji's father Ram Mukherjee passes away
Rani Mukerji’s father Ram Mukherjee passes away

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी के पिता व लेखक तथा फिल्मकार राम मुखर्जी का रविवार सुबह निधन हो गया। परिवार के करीबी सूत्र ने बताया कि कुछ समय से उनकी सेहत ठीक नहीं थी।

राम मुखर्जी मुंबई के फिल्मालय स्टूडियो के संस्थापक सदस्यों में से एक थे। राम ने ‘हम हिन्दुस्तानी’ और ‘लीडर’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया था।

वर्ष 1996 में आई ‘बियेर फूल’ के जरिए उन्होंने बेटी रानी मुखर्जी को फिल्म उद्योग में उतारा था। इस फिल्म के वह निर्देशक और निर्माता थे। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनकी मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है।

उन्होंने ट्वीट किया कि दिग्गज फिल्मकार राम मुखर्जी के निधन पर दुखी हूं। उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं।

अभिनेता प्रसनजीत चटर्जी ने ट्वीट किया कि राम मुखर्जी के निधन की खबर बहुत दुखद है। मुझे उनके साथ ‘रक्ता नादिर धारा’, ‘रक्तालेखा’, ‘बियेर फूल’ में साथ काम करने का मौका मिला। भगवान राम दा की आत्मा को शांति दे।

विले पार्ले के पवन हंस श्मशान घाट में हुई अंत्येष्टि में रानी अपने पति पति आदित्य चोपड़ा के साथ मौजूद थीं। उन्हें श्रद्धांजलि देने अभिनेता आमिर खान, अनिल कपूर और रणवीर सिंह भी पहुंचे।