Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
यूरोप दौरे के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम की घोषणा - Sabguru News
Home Headlines यूरोप दौरे के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम की घोषणा

यूरोप दौरे के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम की घोषणा

0
यूरोप दौरे के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम की घोषणा
Rani to lead Indian women's hockey team for Europe tour
Rani to lead Indian women's hockey team for Europe tour
Rani to lead Indian women’s hockey team for Europe tour

नई दिल्ली। नीदरलैंड्स में सितम्बर में शुरू हो रहे यूरोप दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय महिला हॉकी टीम की घोषणा कर दी गई है।

हॉकी इंडिया (एचआई) ने बुधवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी। भारतीय टीम का यूरोप दौरा पांच सितम्बर से शुरू हो रहा है।

इस दौरे के लिए भारतीय टीम की कमान स्ट्राइकर रानी को सौंपी गई है, वहीं गोलकीपर सविता को उप-कप्तान बनाया गया है।

इस दल में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है। डिफेंस की जिम्मेदारी दीप ग्रेस एक्का, सुनीता लाकड़ा, गुरजीत कौर, नवदीप कौर और रश्मिता मिंज पर है। वहीं सविता और रजनी एतिमार्पु के रूप में टीम में दो गोलकीपरों को जगह दी गई है।

इसके अलावा, मिडफील्ड में नमिता टोप्पो, निक्की प्रधान, मोनिका, करिश्मा यादव, लिलिमा मिंज और नेहा गोयल मौजूद होंगी। अनुभवी रानी, पूनम रानी, वंदना कटारिया, रीना खोकर और लालरेमसियामी फारवर्ड लाइन में मौजूद रहेंगी।

विश्व महिला हॉकी लीग में इंग्लैंड के हाथों क्वार्टर फाइनल में मिली हार के बाद भारतीय टीम को आठवां स्थान प्राप्त हुआ था।

टीम ने इस साल की शुरुआत अच्छी की थी और बेलारूस में पांच मैचों की सीरीज में जीत हासिल की थी और फिर कनाडा में खेले गए वर्ल्ड लीग राउंड-2 में शीर्ष-3 में रही थी।

भारतीय टीम को हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था।

यूरोप दौरे के बारे में कप्तान रानी ने कहा कि मैं यह नहीं कहूंगी कि साल की शुरुआत अच्छी करने के बाद हमारा प्रदर्शन गिरने लगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में मिली हार के बावजूद टीम बेहतर रूप से निखर कर आई।

हम बेंगलुरू में जारी शिविर में इस सीरीज में की गई गलतियों को सुधारने पर काम कर रहे हैं। हमें अपने प्रदर्शन में निरंतरता लाने की जरूरत है और टीम इस ओर सकारात्मक रूप से काम कर रही है।

भारतीय टीम :

गोलकीपर : सविता (उप-कप्तान), रजनी एतिमार्पु

डिफेंडर : दीप ग्रेस एक्का, सुनीता लाकड़ा, गुरजीत कौर, नवदीप कौर, रश्मिता मिंज।

मिडफील्डर : नमिता टोप्पो, निक्की प्रधान, मोनिका, करिश्मा यादव, लिलिमा मिंज, नेहा गोयल।

फारवर्ड : रानी, पूनम रानी, वंदना कटारिया, रीना खोकर, लालरेमसियामी।