नई दिल्ली। दर्शकों को आकर्षित करने के लिए अधिकांश डरावनी फिल्मों में कामुक दृश्यों का प्रयोग होता है, लेकिन अभिनेता रणविजय सिंह कहते हैं कि उनकी फिल्म “3 ए.एम.” में ऎसे दृश्यों का प्रयोग लोकप्रियता पाने के लिए नहीं किया गया है।…
फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे रणविजय ने बताया कि यह सेक्सुअल हॉरर फिल्म नहीं, बल्कि एक सीधी सी प्रेम कहानी है इसलिए इससे एक लड़की के आधी रात में बिकनी पहनकर इधर-उधर दौड़ने की उम्मीद न करें।
“3 ए.एम.” एक ऎसे युवक की कहानी है, जो अपनी गर्लफ्रेंड (अनिन्दिता नायर द्वारा निभाई गई भूमिका) को खो देता है और दोबारा उसके संपर्क में आने के लिए अलौकिक दुनिया को खोजने निकल पड़ता है।
“3 ए.एम.” 26 सितंबर को रिलीज हो गई। भूतों के विषय में रणविजय ने कहा कि मैं भूत-प्रेत में यकीन रखता हूं, लेकिन उनके अस्तित्व का कोई सबूत नहीं है। मैं ऎसे लोगों को जानता हूं, जो प्रत्यक्ष रूप से उस अनुभव से गुजरे हैं।