![रणवीर ने उठाया गरीब बच्चों के पेट भरने का बीड़ा रणवीर ने उठाया गरीब बच्चों के पेट भरने का बीड़ा](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2015/05/bajji.jpg)
![ranveer singh to sponsor mid day meals for 1,000 children for a year](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2015/05/bajji.jpg)
मुंबई। बॉलीवुड के नवोदित अभिनेता रणवीर ने भूखे गरीब बच्चों के पेट भरने का बीड़ा उठाया है।
रणबीर ने हाल ही में एक विज्ञापन फिल्म की है, जिसमें वह गरीब और असहाय बच्चों के साथ बैठे नजर आ रहे हैं। यह बेहद भावुक विज्ञापन है, जो एक एनजीओ के अभियान इंडिया के हंगर की भूख का हिस्सा है।
यह संस्था सरकारी विद्यालयों में पढऩे वाले करीब एक करोड़ बच्चों को मिड-डे मील मुहैया कराती है। विज्ञापन फिल्म में दिखाया गया है कि रणवीर स्कूल के कुछ बच्चों के बैठे हैं और सेल्फी लेकर खींच रहे हैं।
साथ ही रणवीर इसमें लोगों को सुविधाओं से वंचित बच्चों के लिए 750 रुपए दान देने का भी आग्रह कर रहे हैं। रणवीर ने सुविधाओं से वंचित बच्चों का पेट भरने के लिए अपनी तरफ से मदद करनी शुरू कर दी है।
रणवीर ने पूरे साल तक दस हजार बच्चों को मीड-डे मील खिलाने का बीड़ा उठाया है। रणवीर ने कहा कि किसी भूखे बच्चे को खाना खिलाने और पढ़ाने से अच्छा कुछ नहीं हो सकता। मुझे बच्चों से बेहद प्यार है।
खासतौर से सुविधाओं से वंचित बच्चों की मदद करना मुझे अच्छा लगता है। मुझे ऐसे बच्चों की मदद कर बहुत खुशी होती है। मुझे जब भी कोई ऐसा मौका मिलता है, तो मैं बढ़-चढ़कर उसका हिस्सा बनता हूं। मैं ऐसी स्थिति में हूं कि लोगों की मदद कर सकता हूं, इसके लिए मैं खुद को खुशनसीब मानता हूं।