मुंबई। बालीवुड के जाने-माने अभिनेता रणवीर सिह आज 31 वर्ष के हो गए। 06 जुलाई 1985 को मुंबई में जन्मे रणवीर सिह बचपन के दिनो से ही अभिनेता बनने का ख्ख्वाब देखा करते थे।
उन्होंने अपने सिने कैरियर की शुरूआत वर्ष 2010 में प्रदर्शित यशराज बैनर तले बनी रोमांटिक फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ से की। इस फिल्म में अपने दमदार अभिनय के लिए वह सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के डेब्यू पुरस्कार से समानित किए गए।
वर्ष 2012 में उन्हें एक बार फिर से यशराज फिल्मस की फिल्म ‘लेडिज वर्सेज रिकी बहल’ में काम करने का अवसर मिला। हालांकि यह फिल्म टिकट खिड़की पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।
रणवीर की तीसरी फिल्म ‘लुटेरा’ प्रदर्शित हुई। फिल्म ने टिकट खिड़की पर औसत सफलता हासिल की लेकिन उनका अभिनय दर्शकों को बेहद पसंद आया।
वर्ष 2013 में रणबीर की एक और सुपरहिट फिल्म ‘गोलियों की रासलीला रामलीला’ प्रदर्शित हुई। संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रणबीर और दीपिका पादुकोण की केमेस्ट्री को दर्शकों ने बेहद पसंद किया। फिल्म ने टिकट खिड़की पर 100 करोड़ रूपए से अधिक की कमाई की।
वर्ष 2014 में रणबीर को एक बार फिर से यशराज बैनर तले बनी फिल्म ‘गुंडे’ में काम करने का अवसर मिला। कोल माफियाओं के इर्द गिर्द घूमती इस फिल्म में उन्होंने अपनी चॉकलेटी छवि से अलग हटकर मवाली गुंडे की भूमिका निभाई। फिल्म में उनका यह अंदाज दर्शकों को बेहद पसंद आया।
गुंडे टिकट खिड़की पर सुपरहिट साबित हुई। रणबीर की पिछले वर्ष ‘दिल धड़कने दो’ और ‘बाजीराव मस्तानी’ जैसी हिट फिल्म प्रदर्शित हुई है। वह इन दिनों आदित्य चोपड़ा की फिल्म ‘बेफिक्रे’ में काम कर रहे हैं।