लखनऊ। मुख्यमंत्री अखिलेश के करीबी और परिवहन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति को मिली वाई कैटगरी सुरक्षा को हटाने के लिए एसएसपी ने शासन को पत्र लिखा है। वहीं पुलिस के अनुसार महिला से दुष्कर्म के मामले में मंत्री की कभी भी गिरफ्तारी की जा सकती है।
गौरतलब है कि एक महिला ने परिवहन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति समेत छह लोगों पर दुष्कर्म और बेटी से छेड़छाड़ की रिपोर्ट गौतमपल्ली थाने में दर्ज कराई थी। बताते चलें कि पीड़िता न्याय के लिए थाना पुलिस से लेकर डीजीपी कार्यालय के चक्कर लगाए, लेकिन पुलिस प्रशासन ने कोई कार्यवाही नहीं की।
सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद हरकत में आए प्रदेश सरकार ने मंत्री के खिलाफ थाने में दुष्कर्म समेत कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया। अब गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार सरकारी और अमेठी क्षेत्र में दबिश डाल रही है पर मंत्री उनके हाथ नहीं आ रहे हैं।
एक ओर सत्ता की हनक के चलते पुलिस कार्यवाही न होने की बात भी कही जा सकती है। वहीं एसएसपी मंजिल सैनी ने मंत्री की वाई सुरक्षा को हटाने के लिए शासन को पत्र लिखा है। अब यह देखना है कि शासन मंत्री के वाई सुरक्षा हटाती है कि नहीं।