Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
rape remark : salman khan has 7 days to apologise says NCW
Home Entertainment Bollywood सलमान की करतूत पर पिता ने मांगी माफी, महिला आयोग ने थमाया नोटिस

सलमान की करतूत पर पिता ने मांगी माफी, महिला आयोग ने थमाया नोटिस

0
सलमान की करतूत पर पिता ने मांगी माफी, महिला आयोग ने थमाया नोटिस
rape remark : salman khan has 7 days to apologise says national Commission for woman
rape remark : salman khan has 7 days to apologise says national Commission for woman
rape remark : salman khan has 7 days to apologise says national Commission for woman

नई दिल्ली। सलमान के विवादित बयान पर उनके पिता सलीम खान ने माफी मांगी है। सलीम खान ने कहा है कि सलमान ने जो भी कहा वो गलत था। मैं सबकी तरफ से माफी मांगता हूं। इस बीच महिला आयोग ने सलमान को नोटिस भेजा है और एक सप्ताह के भीतर माफीनामा पेश करने को कहा है।

मालूम हो कि अपनी आने वाली फिल्म सुल्तान के प्रमोशन में जुटे सलमान खान ने एक इंटरव्यू में अपनी तुलना एक बलात्कार की शिकार महिला से की। उन्होंने कहा कि सुल्तान के लिए की जाने वाली ट्रेनिंग के बाद उन्हे इतनी थकान होती थी कि वह एक रेप की शिकार महिला जैसा महसूस करते थे और ठीक से चल भी नहीं पाते थे।

सलमान का बयान आते ही सोशल मीडिया में हंगामा मच गया और हर जगह उनके बयान की आलोचनाएं होने लगी। जिसके बाद सलमान के पिता सलीम खान आगे आए और उन्होने ट्वीट कर माफी मांगी।

मशहूर लेखक एवं सलमान के पिता सलीम खान ने ट्वीट किया कि निस्संदेह सलमान ने जो कहा वह गलत था। जिस संदर्भ में बयान दिया गया और जो उदाहरण दिया गया वह भी गलत था। लेकिन इसके पीछे सलमान की मंशा गलत नहीं थी। लेकिन मैं सभी की तरफ से माफी मांगता हूं।

राष्ट्रीय महिला आयोग ने भेजा नोटिस

सलमान खान द्वारा महिलाओं पर दिए एक विवादित बयान पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने उन्हे नोटिस भेजकर जवाब तलब किया है। साथ ही एक हफ्ते के भीतर माफी मांगने को कहा है।

सलमान के बयान पर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ललिता कुमारमंगलम ने कहा कि यह बहुत ही दुखद है कि सलमान खान जैसे अभिनेता ने महिलाओं पर इस प्रकार का बयान दिया। सिर्फ इसलिए कि वह एक सुपरस्टार है, वह ऐसे बयान देंगे।

उन्होंने कहा कि आयोग ने सलमान को नोटिस जारी किया है और माफी मांगने के लिए सात दिन का समय दिया है। ललिता कुमारमंगलम ने कहा कि हमने नोटिस में सलमान से पूछा है कि उन्होंने ऐसा क्यों बयान दिया।

भाजपा सांसद शायना एनसी ने ट्वीट में कहा ‘हो सकता है कि गलती से सलमान की जुबान फिसल गई हो, खैर कारण जो भी हो उन्हें माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके पीछे कोई भी कारण हो सलमान को माफी मांगनी चाहिए।

वहीं सलमान खान के इस बयान की आलोचना सोशल नेटवर्किंग पर भी हो रही है। उनके प्रशंसकों ने इस बयान को महिलाओं पर एक अभद्र टिप्पणी बताई।

यह भी पढें
सुपरस्टार सलमान खान ने दिया रेप पर विवादित बयान
https://www.sabguru.com/superstar-salman-khans-controversial-rape-remark/

शोहरत खोने का डर सभी को होता है : सलमान खान
https://www.sabguru.com/bollywood-superstar-salman-khan-fears-losing-stardom/

मैं चाहता था रियो ओलंपिक विवाद लंबा खिंचे : सलमान खान
https://www.sabguru.com/rio-olympics-controversy-fizzled-out-wanted-it-to-last-longer-salman-khan/

सलमान ने गिफ्ट में नहीं दिया 10 करोड़ का घर …
https://www.sabguru.com/bipasha-basu-rubbishes-rumours-salman-khan-gifting-rs-10-crore-house/