Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
झांसी में रेप पीडिता छात्रा की संदिग्ध मौत, गुपचुप हो गया अंतिम संस्कार – Sabguru News
Home India झांसी में रेप पीडिता छात्रा की संदिग्ध मौत, गुपचुप हो गया अंतिम संस्कार

झांसी में रेप पीडिता छात्रा की संदिग्ध मौत, गुपचुप हो गया अंतिम संस्कार

0
झांसी में रेप पीडिता छात्रा की संदिग्ध मौत, गुपचुप हो गया अंतिम संस्कार
rape victim college girl suspicious death in Jhansi
rape victim college girl suspicious death in Jhansi
rape victim college girl suspicious death in Jhansi

झांसी। दो माह पूर्व एक इण्टर काॅलेज की छात्रा ने पुलिस कप्तान को प्रार्थना पत्र देकर अपने साथ हुए दुष्कर्म के मामले में काॅलेज प्रशासन के लोगों पर मुकदमे की गुहार लगाई थी। उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में बीते सप्ताह भर पूर्व मौत हो गई।

कमाल की बात तो यह है कि मौत के बाद उसका अन्तिम संस्कार भी कब हो गया किसी को कानोंकान खबर तक नहीं हो सकी। यही नहीं एसएसपी के आदेश के बाद भी उक्त मामले आज तक कोई मुकदमा नहीं हो सका।

एरच के एक इण्टर काॅलेज में पढने वाली छात्रा ने करीब दो माह पूर्व तत्कालीन एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि उसके साथ काॅलेज प्रशासन के लोगों द्वारा कई दिनों तक बलात्कार किया जाता रहा था। जिसकी शिकायत के बाद भी उसे न्याय नहीं मिल पा रहा है।

इस पर पुलिस कप्तान ने अधीनस्थों को आदेशित करते हुए उक्त मामले में मुकदमे के आदेश दिए थे। मुकदमा तो आज तक हुआ नहीं उल्टा उक्त पीडिता की मौत पिछले दिनों जरूर हो गई और पुलिस को सूचना दिए बगैर ही उसका अन्तिम संस्कार भी कर दिया गया। मामले में यू टर्न क्यों आया यह समझ के परे है।