लॉस एंजेलिस। एक फोटोग्राफर ने दावा किया है कि रैपर 50 सेंट ने बिना उसकी इजाजत लिए उसके द्वारा खींची गई तस्वीरों का इस्तेमाल अपने उत्पादों के प्रचार के लिए किया। खुद को पेशेवर फोटोग्राफर बताने वाले क्रिस्टोफर पेसटिएरी ने मुकदमे में दावा किया है कि उन्होंने 50 सेंट की तस्वीरें खींचीं और रैपर ने बिना उनकी इजाजत लिए तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया।
‘टीएमजेड डॉट कॉम’ द्वारा प्राप्त दस्तावेजों से जानकारी मिली है कि पेसटिएरी ने उनकी तस्वीर का एक स्क्रीन शॉट और आइडेंटिकल इमेज सौंपा है, जिसे रैपर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। इनका वास्तविक नाम कर्टिस जेम्स जैक्सन तृतीय था।
तस्वीर के साथ लगे कैप्शन में 50 सेंट ने अपने एसएओमएस हेडफोन्स का प्रचार किया है। पेसटिएरी का कहना है कि रैपर ने तस्वीरें पोस्ट करने के लिए इजाजत नहीं ली।
पेसटिएरी ने यह नहीं बताया कि उन्होंने रैपर की तस्वीर कहां ली, लेकिन ऐसा मालूम पड़ता है कि तस्वीर जून 2014 में न्यूयॉर्क के सिटीफील्ड में हुए एक कंसर्ट में ली गई है, जहां रैपर ने हिपहॉप ग्रुप जी-यूनिट के साथ प्रस्तुति दी थी। उस पर भी मुकदमा चल रहा है। पेसटिएरी क्षतिपूर्ति की मांग कर रहे हैं।