अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग आरएएस मुख्य परीक्षा 2012 में सफल अभ्यर्थियों के साक्षात्कार 18 मई 15 से लेना शुरू करेगा। आयोग पहले चरण में कुल 23 दिन में 690 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार आयोजित करेगा। शेष के साक्षात्कार दूसरे चरण में लिए जाएंगे।
आयोग के सचिव नरेश कुमार ठकराल ने जानकारी दी कि साक्षात्कार दो बोर्ड के द्वारा प्रात: 9 बजे से एवं दोपहर डेढ़ बजे से लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार 18 व 19 मई को फिर 21 व 22 मई को फिर 25 से 28 मई तक आयोजित होंगे। इसके बाद 1 से 5 जून 15 तक तथा 8 से 12 जून 15 तक फिर 15 से 19 जून 15 तक आयोजित होंगे।
उल्लेखनीय है कि आरएएस मुख्य परीक्षा 2012 कुल 1211 पदों के लिए आयोजित की गई थी। इनमें से राज्य सेवाओं के लिए 360 पद तथा अधीनस्थ सेवाओं के लिए 851 पद शमिल थे।
उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को विस्तृत आवदेन पत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर भरा हुआ आवेदन पत्र दो प्रतियों में समस्त प्रमाण पत्रों की फोटोप्रतियां संलग्न कर साक्षात्कार के समय उपस्थित होना है। आयोग सचिव ने अभ्यर्थियेां को सलाह दी है कि वे अपने मूल प्रमाण पत्र मय फोटो प्रतियों के साथ लेकर आए। इनके अभाव में साक्षात्कार से वंचित कर दिय जाएगा। ठकराल ने बताया कि साक्षात्कार पत्र डाक के जरिए प्राप्त नहीं होने की स्थिति में आयोग की वेबसाइट से भी डाउनलोड किया जा सकता है।
आयोग परिसर के बाहर निषेधाज्ञा लागू
जिला मजिस्ट्रेट डॉ. आरूषी मलिक ने राजस्थान लोक सेवा आयोग की बाहरी चारदीवारी के 100 मीटर परिधि क्षेत्र की सीमाओं के अन्दर निषेधाज्ञा लागू की है। जिसके तहत धारा 144 के अन्तर्गत 5 या 5 से अधिक व्यक्ति इक्ठ्ठे होकर किसी प्रकार का जमाव, धरना, प्रदर्शन, नारेबाजी आदि नहीं कर पाएंगे तथा ना ही ध्वनि विस्तारक यन्त्रों का उपयोग कर पाएंगे। यह आदेश अगामी 19 जून तक प्रभावी रहेगा। उल्लंघन करने पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के तहत दंडित करने की कार्यवाही की जाएगी।