नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के पूर्व आयुक्त ललित मोदी को विवादास्पद ट्वीट करना महंगा पड सकता है। उनके ऐसे ही एक आपत्तिजनक ट्वीट पर संज्ञान लेते हुए राष्ट्रपति भवन ने ललित के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
उल्लेखनीय है कि पिछले महीने 23 जून को ललित मोदी ने राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की सचिव ओमिता पॉल के संबंध में ट्विटर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। शिकायत पर राष्ट्रपति भवन के एक अधिकारी के हस्ताक्षर हैं और इसमें दिल्ली पुलिस से मामले में ‘उचित कार्रवाई’ करने की सिफारिश की गई है।
राष्ट्रपति भवन ने इस मामले में पहले ही एक बयान जारी कर ललित मोदी के ट्वीट को निराधार और दुर्भावनापूर्ण करार दिया था। इस मामले में दिल्ली पुलिस के आयुक्त बीएस बस्सी ने बताया कि उन्हें शिकायत के बारे में जानकारी मिल चुकी है, फिलहाल जांच की जा रही है, जल्द ही ठोस कदम उठाए जाएंगे।