![मुम्बई में जगह-जगह हुआ रतन देवासी का स्वागत मुम्बई में जगह-जगह हुआ रतन देवासी का स्वागत](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/06/jalopres.jpg)
मुंबई। राजस्थान विधानसभा के पूर्व उप मुख्य सचेतक राज्यमंत्री रतन देवासी दो दिवसीय मुम्बई आगमन पर राजस्थान के प्रवासी छत्तीस कौम के बंधुऔ की तरफ से देवासी का मुम्बई में जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया।
मुम्बई प्रवासी जामताराम आल ने बताया कि रतन देवासी मुम्बई में रविवार को देश की सबसे बङी मेटल स्टील व्यवसायियो की संस्थान ‘मेटल स्टील एंड स्टेनलैस स्टील मर्चेंट एसोसिऐशन मुम्बई के द्वारा मायानगरी में पहली बार आयोजित रक्तदान शिविर में रतन देवासी के बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया।
देवासी हवाईमार्ग से मुम्बई (सांताक्रुज) एयरपोर्ट पर पहुंचे वहां पर राजस्थान प्रवासी बंधुऔ की तरफ से और मुम्बई में जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया।
देवासी ने रक्तदान शिविर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान करने वाले मुर्तरुप होते है, ऐसे कामो में नेताओं, समाजसेवियों, व्यवसायियों की भूमिका काफी अहम होती है।
आज मुम्बई में मेटल एंड स्टेनलैस स्टील मर्चेंटस एसोसिएशन जैसे संस्थान मनुष्य को मनुष्य के करीब आने वाला पुल बनाते जा रहे, रक्त किसी जाति या धर्म का नहीं होता है।