जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के सासंद हरिओम सिंह राठौड ने टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक महाराणा प्रताप को बंद करने की मांग की है।
राठौड़ ने लोकसभा में गुरुवार को यह मामला उठाते हुए कहा कि धारावाहिक में इतिहास में प्रमाणित घटनाओं से परे बताया जा रहा है। लोकसभा में नियम 377 के तहत टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक महाराणा प्रताप को तुरंत बन्द करने की मांग करते हुए कहा की प्रसारित हो रहे धारावाहिक में महाराणा प्रताप के जीवन में जो घटनाएं घटित हुई उन्हें तोड मरोड कर प्रस्तुत किया जा रहा हे, जेसे महाराणा प्रताप का अकबर से मिलना व मित्रता का भाव प्रकट करना जबकि ऐतिहासिक प्रमाणों के अनुसार प्रताप अपने जीवन काल में कभी भी अकबर से नही मिले और न ही कभी उनमे मित्रता हुई।
राठौड ने कहा की प्रातः स्मरणीय महाराणा प्रताप की जन्म भूमि और कर्म भूमि मेरे संसदीय क्षेत्र का अभिन्न अंग हे और ऐसे में मनगढंत प्रसारण मेरे और मेरे क्षेत्र की जनता के साथ पुरे राष्ट्र के लिए शर्मनाक हे। राठौड