रतलाम। शिवगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम पुना पड़ाव में एक नाबालिग के साथ उसके खेत पर कालु पिता तोलराम चरपोटा ने उसकी इच्छा विरूद्ध उसके साथ दुष्कर्म किया व किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने धारा 376,506 भादवि 3/4 पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
धोखाधड़ी की
स्टेशन रोड़ थाने पर रेलवे कालोनी निवासी श्रीमती अनिता पिता अरविन्द तिवारी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि शास्त्री नगर निवासी मणीसिंह सरदार एवं उनकी पत्नी प्रीतम कौर ने उनके कार्यालय पर धोखाधड़ी कर बेईमान की नियत से पैसे लेकर फरियादिया को आरोपी द्वारा किए गए अनुबध पत्र के मुताबिक शर्तों का पालन नही किया गया । वहीं भूमि जो अनुबंध पत्र में बताई गई वह उसे नहीं दी गई। पुलिस ने धारा 420,34 भादवि के तहत मामला दर्ज किया।
चाकू से मारपीट की
नामली के ग्राम धोसवास निवासी कन्हैयालाल पिता बालाराम बलाई व उसकी पत्नी तेजुबाई के साथ प्लाट पर से ईट हटाने की बात को लेकर कैलाश पिता बालाराम उसके पुत्र आनंद ने चाकू से मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने धारा 323,324,294,506,34 भादवि के तहत मामला दर्ज किया है।
खेत बोने की बात पर मारपीट
नामली थाना अंतर्गत ग्राम पंचेड़ निवासी जितेन्द्र पिता जसवंत कोठारी के साथ भरतलाल पिता आम्बाराम जाट,ं मनोहरलाल पिता भरतलाल जाट एवं गोपाल पिता भरतलाल जाट ने खेत बोने की बात को लेकर मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने धारा 323,294,506,34 भादवि के तहत मामला दर्ज किया है।
बांस काटने की बात पर मारपीट
बिलपांक थाना अंतर्गत पिपलोदी निवासी धन्नालाल पाटीदार के साथ बांस काटने की बात को लेकर चतरू पिता हिरालाल , ईश्वर पिता हिरालाल, गंगाबाई पति ईश्वर, नर्मदाबाई पति चतरू बलाई ने मारपीट की व जान से मारने की धमकी। पुलिस ने धारा 323,294,506,34 के तहत मामला दर्ज किया है।
ढाबे पर खाना खाने की बात पर मारपीट
बिलपांक थाना अंतर्गत ढाबे पर खाना खाने ले जाने की बात को लेकर इमलीपाड़ा निवासी वकील पिता दुर्गाशंकर बंजारा के साथ रमेश पिता नानुराम ने मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने धारा 323,294,506,34 के तहत मामला दर्ज किया है।
मारपीट कर धमकी दी
बिलपांक के ग्राम कुआझागर निवासी जगदीश पिता सीताराम के साथ बंशीलाल पिता बाबुलाल व उनकी पत्नी ने मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
शासकीय कार्य में बांधा
आलोट थाना अंतर्गत ग्राम डावडिया निवासी शारदा बाई पति मांगुदास बैरागी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि मनोहरसिंह पिता औंकारसिंह सोधिया निवासी ग्राम डावडिया के साथ आंगनवाड़ी केंद्र पर शासकीय कार्य में बाधा डालकर व अश्लील गालियां दी व जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने धारा 353,294,506 भादवि के तहत मामला दर्ज किया है।