जयपुर। जयपुर के हरमाडा थाना क्षेत्र में मंगलवार को पुलिस ने प्रसिद्ध कालबेलिया नृत्यागंना गुलाबो के फार्म हाउस में छापा मारकर उनके पुत्र भवानी सहित 27 गिरफ्तार लोगों को गिरफ्तार किया था। भवानी को बुधवार को स्थानीय अदालत में पेश किया गया जहां उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।
अतिरिक्त उपायुक्त करण शर्मा ने बताया कि भवानी ने सोमवार की रात जयपुर-सीकर राजमार्ग पर स्थित फार्म हाउस में एक रेव पार्टी का आयोजन में एक फिनलैंड निवासी विदेशी महिला सहित 27 लोगों को उसमें आमंत्रित किया था। पार्टी के दौरान नशीला पदार्थ गांजा और हशीश का उपभोग किया गया था।
उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कल पुलिस ने नीदंड गांव स्थित फार्म हाउस में छापा मार कर अंर्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कालबेलिया नृत्यांगना गुलाबो के पुत्र और एक फिनलैंड की महिला समेत 27 लोगों को गिरफ्तार किया था। विदेशी महिला को जमानत पर रिहा कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार 26 लोगों के विरूद्ध मादक निरोधक कानून के एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है, जबकि फिनलैंड निवासी विदेशी महिला के विरूद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 151 के तहत मामला दर्ज कर उसे वापस भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। उन्होंने बताया कि उसे जमानत पर रिहा किया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि फार्म हाउस नृत्यांगना गुलाबो का है और हमने फार्म हाउस के मालिकाना की विस्तृत रिपोर्ट रेवेन्यू विभाग से मांगी है।
यदि नृत्यांगना की संलिप्तता की पुष्टि होती है तो उनके विरूद्ध कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि गुलाबो के विरूद्ध फिलहाल कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।
पुलिस ने बताया कि 26 गिरफ्तार आरोपियों को बुधवार को स्थानीय अदालत में पेश किया गया जिसमें नृत्यांगना के पुत्र भवानी को दो दिन का पुलिस रिमांड और अन्य को जेल भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस रिमांड के दौरान भवानी से पूछताछ की जाएगी और चार सितम्बर को उसे अदालत में पेश किया जाएगा।