गोरखपुर। फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन ने रविवार को गोरखपुर के गोलघर में एक शो रूम का उद्घाटन किया। उन्होंने पाकिस्तानी कलाकारों पर सरकार द्वारा लिए गए निर्णय का पालन करने की अपील किया। उन्होंने कहा कि हम कलाकार से पहले एक भारतीय हैं।
फिल्म अभिनेत्री ने कहा कि देश हित सर्वोपरि है। जहाँ देश से जुड़े मामले हों वह राजनीती का प्रवेश नहीं होना चाहिए। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हमें सरकार के हर फैसले का स्वागत करना चाहिए।
सरकार के निर्णयों के साथ खड़े होकर हम एक जिम्मेदार नागरिक होने की भूमिका का निर्वहन कर सकते हैं।
हवाई जहाज से पहुंची रवीना यहां से होटल शिवाय के लिए रवाना हुईं। यहाँ पत्रकारों से बातचीत में रवीना ने कहा कि सलमान खान मुद्दे पर मुझे कुछ नहीं कहना है। एक कलाकार होने से पहले मैं भारतीय हूं। अन्य सवालों को टालते हुए वह बाहर चली गईं।
https://www.sabguru.com/salman-khan-supports-pakistani-artists-says-not-terrorist/
https://www.sabguru.com/filmmakers-organisation-impa-ban-on-pakistani-artists/
https://www.sabguru.com/if-banning-actors-can-stop-terrorism-the-government-should-do-it-varun-dhawan/