Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
25 जनवरी को गोवा में बेटी की शादी रचाएंगी रवीना – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood 25 जनवरी को गोवा में बेटी की शादी रचाएंगी रवीना

25 जनवरी को गोवा में बेटी की शादी रचाएंगी रवीना

0
25 जनवरी को गोवा में बेटी की शादी रचाएंगी रवीना
raveena tandon's younger daughter is getting married in goa
raveena tandon's younger daughter is getting married in goa
raveena tandon’s younger daughter is getting married in goa

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने दो बेटियां गोद ली हैं जिसमें से छोटी बेटी छाया की शादी 25 जनवरी को गोवा में होने वाली हैं। रवीना ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।

उन्होंने एक कोलॉज भी शेयर की है जिसमें वे दोनों बेटियों के साथ नजर आ रही है और साथ में एक प्यारा संदेश भी पोस्ट किया है।

सूत्रों की मानें तो छाया की शादी हिंदू और ईसाई रीति-रिवाजों से होगी। छाया के होनेवाले पति मूलरुप से गोवा के ही हैं।

रवीना ने वर्ष 1990 में दोनों को गोद लिया था। गोद ली हुई बड़ी बेटी पूजा की शादी वर्ष 2011 में हुई थी और अब छाया की शादी होने जा रही है। बेटी की शादी को लेकर रवीना खासा उत्साहित हैं जो उन्हें ट्विटर पोस्ट से साफ झलक रहा है।