मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा डायरेक्टर एवं भारत के पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री का कार्यकाल अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप तक के लिए बढ़ाया है।
शास्त्री के साथ ही गेंदबाजी कोच भरत अरुण, सहायक कोच संजय बांगड़ और आर श्रीधर का कार्यकाल भी ट्वंटी-20 विश्व कप तक बढ़ा दिया है।
क्रिकेट एडवाइजरी कमिटी (सीएसी) ने कोचिंग स्टाफ के प्रयासों की समीक्षा की और सीएसी में शामिल सचिन तेंदुलकर, सौरभ गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण, बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया और सचिव अनुराग ठाकुर की सिफारिश पर ही कोचिंग स्टाफ का कार्यकाल बढ़ाया गया।
हालांकि बीसीसीआई ने अभी तक टीम के नए चीफ कोच के नाम का ऐलान नहीं किया है। पिछले टी-20 विश्व कप के बाद से ही भारतीय टीम बिना चीफ कोच के खेल रही है और अगले साल भारत होने वाले टी-20 विश्व कप तक भारतीय टीम बिना चीफ कोच के ही खेलेगी।
गौरतलब है कि शास्त्री और अन्य कोचिंग स्टाफ के कार्यकाल में भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है। श्रीलंका में भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला 22 साल के बाद 2-1 से जीती थी।