Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
चैम्पियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने रवींद्र जडेजा - Sabguru News
Home Breaking चैम्पियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने रवींद्र जडेजा

चैम्पियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने रवींद्र जडेजा

0
चैम्पियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने रवींद्र जडेजा
Ravindra Jadeja breaks zaheer khans record for most wickets by an indian in Champions Trophy
Ravindra Jadeja breaks zaheer khans record for most wickets by an indian in Champions Trophy
Ravindra Jadeja breaks zaheer khans record for most wickets by an indian in Champions Trophy

बर्मिघम। बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज रवींद्र जडेजा आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।

जडेजा ने गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में मैच में यह मुकाम हासिल किया। इस मैच में भारत ने एकतरफा मुकाबले में बांग्लादेश को नौ विकेट से हराया।

जडेजा ने पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान को पीछे छोड़ा। जडेजा के नाम चैम्पियंस ट्रॉफी के नौ मैचों की नौ पारियों में कुल 16 विकेट हो गए हैं। जहीर के नौ मैचों में नौ पारियों में 15 विकेट हैं।

बांग्लादेश को पस्त कर भारत फाइनल में, पाकिस्तान से होगी भिड़ंत
बांग्लादेश के खिलाफ युवराज सिंह का 300वां वनडे मैच
चैम्पियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने शिखर धवन
वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, रोहित को आराम

जडेजा ने गुरुवार को बांग्लदेशी पारी के 35वें ओवर की दूसरी गेंद पर शाकिब अल हसन को विकेट के पीछ महेंद्र सिंह धौनी के हाथों कैच आउट करा जहीर को पीछे छोड़ा।

इस सूची में तीसरे स्थान पर हरभजन सिंह हैं। उनके नाम 14 विकेट हैं। दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर इस सूची में चौथे स्थान पर हैं, उनके नाम भी 14 विकेट हैं लेकिन उन्होंने हरभजन से ज्यादा मैच खेले हैं।

हरभजन ने 13 मैचों की 13 पारियों में 14 विकेट हासिल किए हैं तो सचिन ने 16 मैचों की 11 पारियों में 14 विकेट लिए हैं।