Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
गर्मियों में बनाए कच्चे आम की चटनी - Sabguru News
Home Latest news गर्मियों में बनाए कच्चे आम की चटनी

गर्मियों में बनाए कच्चे आम की चटनी

0
गर्मियों में बनाए कच्चे आम की चटनी
Raw mango chutney made in summer

Raw mango chutney made in summer

गर्मियों के मौसम में बनने वाली कच्चे आम की चटनी, आपके खाने को दे एक अलग ज़ायका|

जुबली पार्क में लगती है शहरों के नाम पर चाट दुकानें

आवश्यक सामग्री – Ingredients for Green Mango Chutney Recipe
कच्चा आम- 1
हरा धनिया- 2 कप (मोटा कटा हुआ)
पुदीने के पत्ते- ½ कप
हींग- 2 पिंच
नमक- ½ छोटी चम्मच या स्वादानुसार
काला नमक- ½ छोटी चम्मच
भुना जीरा- 1 छोटी चम्मच
अदरक का टुकड़ा- 1 इंच
हरी मिर्च- 3 से 4

ब्रेकफास्ट में बनाए पालक मशरूम सेन्डविच

विधि – How to make Instant Mango Chutney
आम को छीलकर छोटे टुकड़ों में काट लीजिए छिले हुए अदरक को भी छोटे टुकड़ों में काट दीजिए

मिक्सर में आम के टुकड़े, हरा धनिया, पुदीने के पत्ते और अदरक डाल दीजिए. साथ ही हरी मिर्च, भुना जीरा, काला नमक, सादा नमक और हींग भी डाल दीजिए. इसमें आधा कप पानी डालिए और चटनी को एकदम बारीक पीस लीजिए|

पिसी हुई चटनी को प्याली में निकाल लीजिए कच्चे आम की खट्टी-खट्टी चटनी तैयार हो गई है|

ऐसे बनाए स्वादिष्ट खट्टा मीठा खीरे का यह सलाद

जब भी कभी समोसे, कचौड़ी, पकौड़े बना रहे हो, तब इस चटनी को ज़रूर बनाइए, यह चटनी बहुत ही स्वादिष्ट लगती है इस चटनी को फ्रिज में रखकर 7 दिन तक खाया जा सकता है|