हरारे। अंबाती रायुडू (नाबाद 124) के शानदार शतक और उनकी स्टुअर्ट बिन्नी (77) के साथ 160 रन की शानदार साझेदारी तथा निर्णायक ओवर में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के सटीक प्रदर्शन से भारत ने बेहद रोमांचक पहले वनडे में जिम्बाब्वे को चार रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
भारत ने निर्धारित 50 ओवर में छह विकेट पर 255 रन बनाने के बाद कप्तान एल्टन चिगुंबुरा (नाबाद 104) के शतकीय प्रहार पर सवार मेजबान टीम की चुनौती को सात विकेट पर 251 रन पर रोक दिया। जिम्बाब्वे को आखिरी ओवर में जीत के लिए मात्र दस रन की दरकार थी लेकिन भुवनेश्वर ने जिम्बाब्वे के कदमों को रोक कर टीम इंडिया को जश्न मनाने का मौका दे दिया।
चिगुंबुरा ने 101 गेंदों पर आठ चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 104 रन बनाकर भारत के माथे पर पसीना ला दिया था। हालांकि जिम्बाब्वे ने एक समय अपने छह विकेट 37.4 ओवर में 160 रन पर गंवा दिए थे लेकिन इसके बाद चिगुंबुरा और ग्रीम क्रेमर (27) ने सातवें विकेट की साझेदारी में 86 रन जोड़कर भारत के सामने संकट खड़ा कर दिया।
धवल कुलकर्णी ने 49वें ओवर की आखिरी गेंद पर क्रेमर को आउट कर भारत को मुकाबले में वापिस ला दिया। आखिरी ओवर भुवनेश्वर के हाथों में था और जिम्बाब्वे को दस रन चाहिए थे। पहली तीन गेंदों पर चार रन बन गए लेकिन चौथी और पांचवीं गेंद पर कोई रन नहीं बना। अब आखिरी गेंद पर जिम्बाब्वे को छक्का चाहिए था लेकिन चिगुंबुरा एक रन ही ले पाए और भारत ने हार के जबड़े से जीत छीन ली।
चिगुंबुरा का शतक उनकी टीम को जीत की मंजिल तक नहीं ले जा सका। चिगुंबुरा के दोनों शतक उनकी टीम को जीत नहीं दिला पाए हैं जो इस बेहतरीन बल्लेबाज के लिये काफी दुखद है। उन्होंने भरपूर मेहनत की लेकिन अंत में बाजी उनके हाथ से निकल गई। भारतीय गेंदबाजों ने अंतिम ओवरों में सधा हुआ प्रदर्शन किया।
वूसी सिबांदा ने 20, हेमिल्टन मस्कादजा ने 34 और सिकंदर र•ाा ने 27 रन बनाये। भारतीय पारी में शानदार अर्धशतक बनाने वाले बिन्नी ने 54 रन पर दो विकेट लिए जबकि लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल को 41 रन पर दो विकेट मिले। भुवनेश्वर, कुलकर्णी और टीम में वापसी करने वाले हरभजन ङ्क्षसह ने एक-एक विकेट लिया।
इससे पहले रायुडू(नाबाद 124) के लाजवाब शतक और उनकी बिन्नी (77) के साथ छठे विकेट के लिए 160 रन की बेहतरीन साझेदारी की बदौलत भारत ने खराब हालत से उबरते हुए छह विकेट पर 255 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। भारत ने एक समय अपने पांच विकेट 25वें ओवर तक मात्र 87 रन पर गंवा दिए थे। लेकिन इसके बाद रायुडू और बिन्नी ने शानदार शतकीय साझेदारी करते हुये भारत को सम्मानजनक स्कोर पर पहुंचा दिया।
रायुडू ने 133 गेंदों पर नाबाद 124 रन की पारी में 12 चौके और एक छक्का लगाया। रायुडू ने 45वें ओवर में तिनाषे पेनयंगारा की गेंदों पर छक्का चौका मारकर अपना दूसरा वनडे शतक पूरा किया। उन्होंने अपना हेलमेट निकाला और खुशी में चिल्ला उठे। बिन्नी ने दूसरे छोर से आकर रायुडू को गले लगाकर बधाई दी। बिन्नी ने भी अपने वनडे करियर का पहला अर्धशतक जमाया।
आलराउंडर ने 76 गेंदों पर 77 रन में छह चौके और दो छक्के उड़ाए। ओपनर एवं कप्तान अजिंक्या रहाणे ने 49 गेंदों पर 34 रन में पांच चौके लगाए। मुरली विजय एक, मनोज तिवारी दो, राबिन उथप्पा शून्य और केदार जाधव पांच रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण कर रहे जिम्बाब्वे ने शुरूआत से ही भारतीय बल्लेबाजी को झकझोर दिया। भारत की इस मैच में जिस तरह शुरूआत हुई उसे देखकर एकबारगी बांग्लादेश दौरे की याद ताजा हो गई जहां भारतीय बल्लेबाजों को पहले दो वनडे में बांग्लादेश के सामने घुटने टेके थे।
वनडे टीम में खुद को साबित करने के इरादे से उतरे ओपनर मुरली विजय ब्रायन वेट्टोरी की गेंद पर वूसी सिबांदा को कैच थमा बैठे। भारत ने पहला विकेट नौ के स्कोर पर गंवाया। रहाणे और अंबाटी रायुडू ने दूसरे विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी की।
मजबूती के साथ विकेट पर जमकर खेल रहे रहाणे को डोनाल्ड तिरिपानो ने हैमिल्टन मस्काद्जा के हाथों लपकवा दिया। मनोज तिवारी का विकेट भी कुछ देर बाद गिर गया। उन्हें चामू चिभाभा ने पगबाधा किया। लंबे समय बाद टीम में लौटे राबिन उथप्पा खाता खोले बिना रन आउट हुये।
चिभाभा ने केदार जाधव को आउट कर अपना दूसरा शिकार किया। भारत ने 24़ 2 ओवर में अपने पांच विकेट 87 रन पर खो दिये। लेकिन इसके बाद रायुडू और बिन्नी ने एक शानदार साझेदारी की जिसकी बदौलत भारत 255 के स्कोर तक पहुंच सका। रायुडू ने अपने वनडे कॅरियर का सबसे बड़ा स्कोर बनाया।
उन्होंने एक छोर संभालकर यह सुनिश्चित किया कि भारतीय गेंदबाजों को कुछ करने के लिए स्कोरबोर्ड पर चुनौतीपूर्ण स्कोर मिल सके। बिन्नी पारी के 49वें ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट हुए। जिम्बाब्वे की ओर से तिरिपानो ने 8.4 ओवर में 48 रन पर दो विकेट और चिभाभा ने 10 ओवर में 25 रन पर दो विकेट लिए।