Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
रिजर्व बैंक के गवर्नर, डिप्टी गवर्नर का वेतन बढा - Sabguru News
Home Breaking रिजर्व बैंक के गवर्नर, डिप्टी गवर्नर का वेतन बढा

रिजर्व बैंक के गवर्नर, डिप्टी गवर्नर का वेतन बढा

0
रिजर्व बैंक के गवर्नर, डिप्टी गवर्नर का वेतन बढा
RBI governor, deputies get big pay hike, govt doubles basic salary
RBI governor, deputies get big pay hike, govt doubles basic salary
RBI governor, deputies get big pay hike, govt doubles basic salary

नई दिल्ली। रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल और डिप्टी गवर्नर के वेतन में अच्छी-खासी वृद्धि की गई है। जहां गवर्नर का मूल वेतन ढाई लाख किया गया है वहीं डिप्टी गवर्नर का वेतन 2.25 लाख प्रति महीने होगा।

गवर्नर और डिप्टी गवर्नर का मूल वेतन को एक जनवरी 2016 से संशोधित किया गया है। अबतक गवर्नर का मूल वेतन 90,000 रुपए तथा उनके डिप्टी गवर्नर का 80,000 रुपए था।

सूचना के अधिकार कानून आरटीआई के तहत पूछे गए सवाल के जवाब में केंद्रीय बैंक ने कहा कि वित्त मंत्रालय की 21 फरवरी की सूचना के अनुसार गवर्नर और डिप्टी गवर्नर के मूल वेतन को संशोधित किया गया है।

इस संशोधन के बाद गवर्नर का मूल वेतन 2,50,000 रुपए प्रति महीने जबकि डिप्टी गवर्नर का वेतन 2,25,000 रुपए प्रति महीने होगा। मूल वेतन के अलावा उन्हें महंगाई भत्ता तथा अन्य भत्ते मिलेंगे। यह वृद्धि एक जनवरी 2016 से प्रभावी मानी जाएगी।

रिजर्व बैंक के जवाब के अनुसार महंगाई भत्ते की अधिसूचना केंद्र सरकार समय-समय पर करता है जबकि अन्य सभी भत्तों का भुगतान मौजूदा दर पर किया जाता है। हालांकि केंद्रीय बैंक ने गवर्नर और डिप्टी गवर्नर के नए सकल वेतन की जानकारी नहीं दी है।