Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
लो आ गया 500 का नया नोट, पढें पुराने नोटों का क्या होगा? - Sabguru News
Home Breaking लो आ गया 500 का नया नोट, पढें पुराने नोटों का क्या होगा?

लो आ गया 500 का नया नोट, पढें पुराने नोटों का क्या होगा?

0
लो आ गया 500 का नया नोट, पढें पुराने नोटों का क्या होगा?
RBI launches new batch of Rs 500 notes
RBI launches new batch of Rs 500 notes
RBI launches new batch of Rs 500 notes

नई दिल्‍ली। आरबीआई ने 500 रुपए का नया नोट जारी किया है। महात्‍मा गांधी की नई सीरीज वाले इस नोट में नंबर पैनल्‍स पर दोनों तरफ ‘A’ लेटर है। इस पर रिजर्व बैंक के गवर्नर डॉ. उर्जित पटेल के सिग्‍नेचर हैं और प्रिंटिंग ईयर 2017 लिखा है। नए नोट की खास बात है कि इसमें भी दूसरी तरफ स्वच्छ भारत का लोगो प्रिंट किया जाएगा।

बताया जा रहा है कि नए नोट के साथ मौजूदा 500 के नोट भी चलन में बने रहेंगे। नोटबंदी के बाद आरबीआई ने ‘E’ सीरीज में 500 के नोट जारी किए थे। अब इसे ‘A’ सीरीज के साथ जारी किया गया है।

न्यू गैजेट्स के बारे में जानने के लिए यहां क्लीक करें
क्राइम न्यूज पढने के लिए यहां क्लीक करें
देशभर की बडी खबरों के लिए यहां क्लीक करें

नए नोट का साइज 500 के मौजूदा नोट की ही तरह 66 mm x 150 mm है। इसका कलर स्‍टोन ग्रे है। नए नोट में पीछे की तरफ तिरंगे के साथ लाल किले का फोटो है।

माना जा रहा है कि नकली नोटों पर लगाम लगाने के लिए नए नोट जारी किए गए हैं। एटीएम से भी नकली नोट निकलने के मामले सामने आ चुके हैं।

उल्लेखनीय है कि सरकार ने पिछले साल आठ नवंबर को नोटबंदी की घोषणा की और 500 व 1000 रुपए के तत्कालीन नोटों को चलन से बाहर कर दिया। इस तरह से बाजार में पड़ी लगभग 87 प्रतिशत नकदी चलन से बाहर हो गई थी।

रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर बीपी कानूनगो ने कहा कि यह कहना गलत होगा कि प्रणाली में मुद्रा की कोई कमी है। हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि कुछ इलाकों में नकदी की कमी हो सकती है लेकिन रिजर्व बैंक हालात पर नियमित रूप से निगरानी रखे है और उसने नकदी उपलब्ध कराने के पर्याप्त बंदोबस्त किए हैं।