नई दिल्ली। भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने कहा है कि वह जल्द ही 20 और 50 रुपये के नए नोट लेकर आ रहा है लेकिन इसी नंबर के पुराने नोट भी वैध रहेंगे। गौरतलब है कि करीब एक महीने पहले ही सरकार ने 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को पूरी तरह बंद कर दिया है।
इस फैसले के एक महीने बाद तक एटीएम और बैंकों के बाहर पुराने नोट बदलवाने और जमा करने के लिए लंबी कतारें लगी हुई हैं। इसके साथ ही इस मुद्दे ने राजनीतिक रंग भी ले लिया है और विपक्ष की ओर से लगातार इस फैसले को वापस लेने की मांग उठ रही है।
वहीं पीएम मोदी अलग अलग मंच से बार बार यह कह रहे हैं कि काले धन पर लगाम के लिए यह कड़ा फैसला लिया गया है और आम आदमी को इससे होने वाली तकलीफ सिर्फ कुछ दिनों के लिए है। शनिवार की ही एक चुनावी रैली में मोदी ने कहा कि गरीबों के जनधन खाते में अपना काला धन रखने वालों की खैर नहीं है।