मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक जल्द ही कई रंगों में एक रुपए के नोट जारी करेगी। आरबीआई द्वारा मंगलवार को जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि आरबीआई जल्द ही एक रुपए के नोट जारी करेगी। यह एक रुपए के नोट भारत सरकार द्वारा छापे गए हैं। मौजूदा चलन वाले एक रुपए के नोट आगे भी वैध रहेंगे।
विज्ञप्ति में आगे कहा गया है कि एक रुपए के नए नोट के अग्र भाग का रंग गुलाबी और हरा रहेगा, जबकि पिछले हिस्से में कई रंगों का इस्तेमाल होगा।
एक रुपये के नए नोट की डिजाइन का वर्णन करते हुए आरबीआई ने कहा है कि इस पर आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास के हस्ताक्षर होंगे। नोट के दूसरे हिस्से पर 2017 अंकित होगा।
आरबीआई ने कहा कि नोट पर एक रुपए के सिक्के का चित्र भी होगा और उसके चारों ओर पुष्पाकृति होगी। इसके अलावा इस नोट पर तेल उत्खनन प्लेटफॉर्म ‘सागर सम्राट’ की तस्वीर भी होगी।