Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
कस्टमरस को धोखाधड़ी से बचाएंगी RBI की नई हेल्पलाइन – Sabguru News
Home Business कस्टमरस को धोखाधड़ी से बचाएंगी RBI की नई हेल्पलाइन

कस्टमरस को धोखाधड़ी से बचाएंगी RBI की नई हेल्पलाइन

0
कस्टमरस को धोखाधड़ी से बचाएंगी RBI की नई हेल्पलाइन
RBI's new helpline to save customers from fraud

रिजर्व बैंक ने लोगों को बैंक खातों में होने वाली धोखाधड़ी की घटनाओं के प्रति सचेत करने के लिए SMS तथा मिस्ड कॉल हेल्पलाइन की शुरुआत की है. केंद्रीय बैंक ने कहा है की बड़ी मात्रा में धनराशि मिलने के नाम पर किसी तरह का भुगतान नहीं करें.

रिजर्व बैंक या सरकार कभी भी इस तरह का ई-मेल, संदेश या कॉल नहीं करती. बैंक ने विस्तृत जनकारी और मदद के लिए मिस्डकॉल हेल्पलाइन 8691960000 की भी शुरुआत की है. इस नंबर पर मिस्डकॉल किये जाने के बाद उपभोक्ता को वापस कॉल आता है जिसमें इस तरह की गतिविधियों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी जाती है.

केन्द्रीय बैंक के मुताबिक ठग मोबाइल पर फोन या टेक्स्ट मैसेज अथवा ई-मेल के जरिए बैंक खाताधारकों को रिजर्व बैंक से लॉटरी मिलने का संदेश भेजते हैं. इन ईमेल में गवर्नर द्वारा लॉटरी की रकम के लिए कुछ पैसे एक खाते में जमा कराने अथवा ऑनलाइन ट्रांसफर करने की अपील की जाती है. इसके साथ-साथ खाताधारक से उसके बैंक अकाउंट नंबर, आधार संख्या और पैन नंबर जैसी सूचना भी मांगी जाती है.