मुंबई। आरबीएल बैंक का आईपीओ शुक्रवार से खुल गया है और ये इश्यू 23 अगस्त तक खुला रहेगा। आरबीएल बैंक के आईपीओ का इश्यू प्राइस 224 से 225 रुपए का है।
आरबीएल बैंक ने 25 एंकर इन्वेस्टर्स से 225 रुपये के भाव पर 364 करोड़ रुपये जुटाए हैं। आरबीएल बैंक की आईपीओ के जरिए करीब 1200 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है। सूत्रों के मुताबिक ग्रे मार्केट में आरबीएल बैंक के शेयर को 20 फीसदी का प्रीमियम मिल रहा है।
आरबीएल बैंक के स्ट्रैटेजी हेड ने कहा कि आरबीएल बैंक का कैपिटल 31 मार्च 2016 को तकरीबन 12.9 फीसदी रहा है, हाई ग्रोथ बैंक होने के कारण बाजार में आरबीएल बैंक के लिए काफी ज्यादा संभावनाएं हैं। आरबीएल बैंक का यही लक्ष्य होगा कि पूंजी बढ़ाते हुए इन संभावनाओं का फायदा उठाएं।
उन्होंने आगे कहा कि इस आईपीओ से जुटाई गई पूंजी के बैंक के टीयर वन कैपिटल में बढ़ोतरी होगी। इस पूंजी का प्रभाव बैंक की बैलेंसशीट ग्रोथ, बैंक के शाखाओं के विस्तार, ब्रैंडिंग और टेक्नोलॉजी अपग्रेडेशन में दिखेगा।