अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को बारहवीं साइंस और कॉमर्स का परीक्षा परीणाम घोषित कर दिया। शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने अजमेर स्थित बोर्ड कार्यालय में औपचारिक तौर वेबसाइट पर परिणाम जारी किया। इस बार भी छात्राओं ने छात्रों के मुकाबले बाजी मारी। परिणाम जानने के लिए विजिट करें बोर्ड की वैबसाइट http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/
Steps to check the results
Log on to the official website www.rajeduboard.rajasthan.gov.in
Click on the link for ‘Rajasthan RBSE Class 12 Exam 2017
Enter your roll number or name
Click to submit
Your results will be displayed on the screen
Download and take printout of the same for future reference
12वीं साइंस में 2 लाख 34 हजार 530 परीक्षार्थी तथा कॉमर्स में 48 हजार 113 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए। पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत बेहतर रहा।
बीते 50 साल में यह पहला मौका है जब बोर्ड ने राज्य और जिलेवार मेरिट लिस्ट जारी नहीं की है। पिछले दिनों बोर्ड प्रबंध मंडल की बैठक में मेरिट सूची जारी नहीं करने का फैसला किया गया था। मालूम हो कि सीबीएसई बारहवीं और दसवीं में कोई मेरिट लिस्ट जारी नहीं करता है।
कुल परिणाम प्रतिशत
साइंस- 90.36 प्रतिशत
वाणिज्य- 90.88 प्रतिशत
परिणाम विषयवार तथा उत्तीर्ण प्रतिशत
विज्ञान वर्ग
93.30 -छात्रा
89.21 -छात्र
वाणिज्य वर्ग
95.27 – छात्रा
88.56- छात्र