नई दिल्ली। विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (नाबाद 93) की मैच जिताउ पारी और हरफनमौला खिलाड़ी बिपुल शर्मा (नाबाद 27) के ताबड़तोड़ पारी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने शुक्रवार को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें संस्करण के दूसरे क्वॉलीफायर मुकाबले में गुजरात लायंस को 04 विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर किया।
ऑस्टेलियाई बल्लेबाज कप्तान डेविड वॉर्नर ने विकेटों के पतझड़ के बीच अपने दम पर सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल के इतिहास में पहली बार फाइनल में पहुंचाया। वॉर्नर की इस शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच पुरस्कार दिया गया और इसके साथ ही उन्होंने आईपीएल के इस सत्र में सात सौ रन भी पूरे किए।
सनराइजर्स हैदराबाद रविवार 29 मई को होने वाले फाइनल मुकाबले में पहले क्वॉलीफायर मुकाबले की विजेता रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) से भिड़ेगी। वहीं गुजरात लायंस अंक तालिका में तीसरा स्थान पर रही।
गुजरात लायंस ने पहले बल्लेबाज करते हुए एरोन फिंच (50) के अर्धशतक के दम पर निर्धारित सात विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 162 रन को स्कोर खड़ा किया। जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने 19.2 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 163 का स्कोर कर मैच जीता।
वॉर्नर ने अपनी 93 रन की नाबाद पारी में 58 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके और तीन जोरदार छक्के जड़े, जबकि बिपुल शर्मा ने आखिरी ओवर में वॉर्नर का अच्छा साथ निभाते हुए 11 गेंदों में तीन जबरदस्त छक्कों की मदद से 27 रन कूटे।
वहीं गुजरात के लिए गेंदबाज एस कौशिक, डी जे ब्रावो को क्रमशः दो-दो विकेट मिले जबकि डीआर स्मिथ को एक विकेट हासिल हुआ।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात लायंस की शुरुआत खराब रही और उसके सलामी बल्लेबाज एक्लवये द्विवेदी (05) के निजी स्कोर पर भुवनेश्वर कुमार का शिकार बने। भुवनेश्वर कुमार ने द्विवेदी को टैंट बोल्ट के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद कप्तान सुरेश रैना (01) भी कुछ खास नहीं सके और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टैंट बोल्ट की गेंद पर पगबाधा आउट हुए।
खराब फॉर्म से जूझ रहे विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक अपनी पारी को अच्छे स्कोर की तरफ बढ़ा रहे थे लेकिन एरोन फिंच के साथ एक गलतफमी के कारण उन्हें बोल्ट ने रन आउट कर दिया। कार्तिक ने अपनी 26 रन की पारी में 19 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके और एक छक्का जड़ा।
इसके बाद हैदराबाद के गेंदबाज बैन कटिंग ने खतरनाक बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ (01) को शिखर धवन के हाथों कैच आउट कर गुजरात लायंस को पांचवां झटका दिया। इस तरह गुजरात की आधी टीम 83 के स्कोर पर पवेलियन पहुंच गई।
संकट से जूझ रही गुजरात लायंस को विस्फोटक बल्लेबाज एरोन फिंच ने चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। लेकिन फिंच को 13 रन के निजी स्कोर पर एक जीवनदान मिला, जब स्पिनर बिपुल शर्मा की गेंद पर बरिंदर शरन ने उनका आसान सा कैच छोड़ दिया। इसके बाद फिंच ने अपने आक्रामक पारी खेलना शुरू किया।
फिंच ने हेनरिक्स ने 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका जड़ टीम को 100 रन के स्कोर तक पहुंचाया। इस दौरान उन्होंने चौके के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन वह कटिंग की अगली गेंद पर फुलटॉस पर बोल्ड आउट हुए। फिंच ने 31 गेंदों में सात चौके और दो छक्के के दम पर तूफानी तरीके से 50 रन कूटे।
फिंच के आउट होने के बाद मस्तमौला और हरफनमौला खिलाड़ी ड्वने ब्रावो धमाकेधार तरीके से रन कूट रहे थे लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने पारी के 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर ब्रावो को बोल्ड आउट किया। उन्होंने 10 गेंदों में चार चौकों की मदद से 20 रन बनाए।
19वें ओवर में 15 रन और 20वें ओवर में आठ रन बनाकर गुजरात का 162 के स्कोर तक पहुंचा। हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (19) और गेंदबाज धवल कुलकर्णी (03) रन पर नाबाद रहे।
हैदराबाद की तरफ से तेज गेंदजाब भुवनेश्वर कुमार ने कंजूस गेंदबाजी करते हुए निर्धारति चार ओवर में 27 रन खर्च कर दो विकेट, बैन कटिंग ने तीन ओवर में 20 रन खर्च कर दो विकेट चटकाए, जबकि बिपुल शर्मा ने तीन ओवर में 21 रन और टैंट बोल्ट ने चार ओवर में39 रन खर्च कर क्रमशः एक-एक विकेट हासिल किया।