Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
आरकॉम ने 380 कर्मचारियों को निकाला, अब 260 की बारी - Sabguru News
Home Breaking आरकॉम ने 380 कर्मचारियों को निकाला, अब 260 की बारी

आरकॉम ने 380 कर्मचारियों को निकाला, अब 260 की बारी

0
आरकॉम ने 380 कर्मचारियों को निकाला, अब 260 की बारी
RCom asks 380 staffers to go for non performance, may fire 260 more
RCom asks 380 staffers to go for non performance, may fire 260 more
RCom asks 380 staffers to go for non performance, may fire 260 more

नई दिल्ली। ऐसा समझा जाता है कि रिलायंस कम्युनिकेशंस ने अच्छा काम नहीं करने वाले करीब 380 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है। इसके अलावा 260 कर्मचारियों पर भी तलवार लटकी हुई है।

एक सूत्र ने कहा कि आरकॉम ने अपने प्रदर्शन प्रबंधन प्रणाली के तहत अच्छा काम नहीं करने वाले करीब 380 कर्मचारियों से कंपनी छोडऩे को कहा है। कंपनी 260 और लोगों को इसी कारण से निकाल सकती है।

कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना कर रही आरकॉम को दिसंबर तिमाही में 531 करोड़ रुपए का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ। यह पहला मौका है जब कंपनी को शुद्ध घाटा हुआ है।

एसएसटीएल का आरकॉम के साथ विलय माह के अंत तक पूरा हो जाने की उम्मीद है। ऐसा समझा जाता है कि आरकॉम को स्पेक्ट्रम खरीद के लिए दूसरी किस्त के रूप में 396 करोड़ रुपए देने हैं। इसके अलावा इंटरकनेक्शन उपयोग शुल्क आईयूसी के रूप में करीब 25 करोड़ रुपए समेत अन्य भुगतान करना है।

एक सूत्र ने बताया कि विलय प्रक्रिया में एसएसटीएल के उपर स्पेक्ट्रम का बकाया किस्त आरकॉम के जिम्मे आ गया है। कंपनी ने करीब दो महीने में आईयूसी भुगतान एक दूरसंचार कंपनी को कर दिया। शेष भुगतान निर्धारित समय के हिसाब से करना है।

कर्मचारियों को निकाले जाने के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में अनिल अंबानी की अगुवाई वाली आरकॉम से कोई जवाब नहीं आया।

यह भी पढें

नौकरी और रिजल्ट के लिए यहां क्लीक करें
न्यूू गैजेट्स के बारे जानने के लिए यहां क्लीक करें
बिजनस संबंधी न्यूज के लिए यहां क्लीक करें
कार मार्केट, नई कार, बाइक के बारे में यहां क्लीक कर जानें