अगर वाइफ के साथ
वेकेशन पर जा रहे हैं
तो वह वेकेशन नहीं,
मात्र चेंज ऑफ़ लोकेशन ही हैं!
अध्यापक:
“संतोष आम खाता हैं”
इस वाक्य को अंग्रेजी में ट्रांसलेट करो?
पप्पू ने अंग्रेज़ी में ट्रांसलेट किया:
“Satisfaction is General Account”!!
छात्र :-
सर राष्ट्र गान
और
राष्ट्र पशु
दोनों एक साथ आये तो
खड़ा रहना है या भागना है?
सर ने इस्तीफा दे दिया
मोबाइल आने से
एक अच्छा काम तो हुआ ।
जब इंसान फ्री होता है तो
मोबाइल चला लेता है ।
पहले तो
नाक में उँगली डाल-डाल कर,
नाक की ऐसी-तैसी कर देता था ।
कितना रोया था वो लड़का महबूबा को मोबाइल गिफ्ट करके…
.
जब रात 3 बजे तक वो सुनता रहा..
“आप के द्वारा डायल किया गया नम्बर अभी दूसरी कोल पर व्यस्त है”
भारत में जितने भी गाड़ियों के पीछे लिखा होता है-
“बुरी नजर वाले तेरा मुँह काला”।
आप यकीन मानो यदि हकीकत में ऐसा ही होता तो…
.
अब तक हमारा देश वेस्टइंडीज बन चुका होता।।
लड़का (रोमांटिक अंदाज में):
जान देखो,
मैं तुम्हारी जुल्फों के लिए क्या लाया हूं……?
लड़की :
सो स्वीट…!! क्या लाए…..?? O.o
लड़का : जूं निकालने वाली कंघी…..!
एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट छत पर खड़ा था…
तभी पड़ोस के अंकल:
‘तो बेटा अब आगे क्या सोचा है’.?
स्टूडेंट:
“बस अंकल, टंकी भरते ही, मोटर बंद कर दूंगा”..
बेटा:
“Wife, बीवी, पत्नी, श्रीमती, औरत, अर्धांगिनी, घरवाली…
इन सब में क्या अंतर है…?”
पिता:
“बेटा, इतना मत सोचो
मुसीबत एक… नाम अनेक…”