मिलान। एक बार फिर इतिहास दोहराते हुए रियल मेड्रिड ने चैम्पियंस लीग का खिताब जीत लिया है। मिलान के सैन सिरो स्टेडियम में हुए खिताबी मुकाबले में रियल मेड्रिड ने एटलेटिको मेड्रिड को पेनल्टी शूटआउट में 5-3 से हराया। इस रोमांचक मुकाबले को अपने नाम कर रियल ने 11वें लीग खिताब पर कब्जा जमाया है।
इस मुकाबले में दोनों टीमें 90 मिनट के दौरान खेले गए मुकाबले में 1-1 से बराबरी पर थी। हालांकि, 30 मिनट के अतिरिक्त समय में रियल और एटलेटिको में से कोई भी गोल दागकर बढ़त नहीं बना पाया। अतिरिक्त मिनट में रियल और एटलेटिको द्वारा एक भी गोल न दागे जाने के कारण मुकाबला पेनल्टी शूटआउट की ओर बढ़ा।
पेनल्टी शूटआउट में रियल की ओर से लुकास वाजक्वेज, मार्सेलो, गारेथ बेल, सर्गियो रामोस और क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने गोल दागे। वहीं, दूसरी ओर एटलेटिको के लिए एंटोनी ग्रिएजमान, गाबी और सॉल निगुएज ने गोल दागे, लेकिन जीत हासिल नहीं कर पाए। इससे पहले दो वर्ष पूर्व लिस्बन में हुए चैम्पियंस लीग के फाइनल मुकाबले में रियल ने एटलेटिको को 4-1 से हराया था।