स्पेन। मौजूदा यूरोपियन चैंपियन स्पेन के अग्रणी फुटबॉल क्लबों में से एक रियल मैड्रिड लगातार 11वें वर्ष सबसे अधिक कमाई करने वाले क्लबों की सूची में शीर्ष पर है। मैड्रिड ने पिछले सत्र में 57 करोड़ यूरो कमाए जो पिछली बार की तुलना में दो करोड़ अधिक है।
ला लीगा, स्पैनिश कप और चैंपियंस लीग विजेता बार्सिलोना चार पायदान चढ़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गया। बार्सिलोना ने 56 करोड़ यूरो कमाए। इस सूची में मैनचेस्टर यूनाइटेड तीसरे स्थान पर है। जर्मन क्लब बायर्न म्यूनिख पांचवें स्थान पर खिसक गया जबकि पेरिस सेंट जर्मेन चौथे स्थान पर रहा।
डेलोइन स्पोट बिजनेस ग्रुप के डेन जोंस ने कहा है कि ऐसा पहली बार हुआ है जब फुटबॉल मनी लीग की शीर्ष तीन टीमें 50 करोड़ यूरो का आंकड़ा छु़आ है।