लॉस एंजिलिस। लिंग परिवर्तन के पहले ब्रूस जेनर के नाम से चर्चित रियल्टी टीवी स्टार कैटलिन जेनर को लॉस एंजिलिस काउंटी सुपिरिअर कोर्ट ने महिला घोषित किया है।
‘पीपुल मैग्जीन’ के मुताबिक, जेनर 65 ने 15 सितंबर को लिंग और नाम में परिवर्तन के लिए आवेदन किया था।
शुक्रवार को अदालत में जेनर के वकील पेश हुए और लॉस एंजिलिस के न्यायाधीश ने अनुरोध को स्वीकार लिया। जेनर अदालत में उपस्थित नहीं थी।
अदालती दस्तावेजों के मुताबिक जेनर ने नाम और लिंग परिवर्तन करने के लिए याचिका में विलियम ब्रूस जेनर के स्थान पर ‘कैटलिन मेरी जेनर’ करने का अनुरोध किया था।
जेनर का कहना है कि लिंग परिवर्तन पर लोगों ने उनका समर्थन किया लेकिन कुछ लोगों ने उन पर आपत्ति भी जताई।