Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
रिएलिटी टीवी स्टार किम कर्दाशियां दूसरी बार प्रेगनेंट – Sabguru News
Home Entertainment रिएलिटी टीवी स्टार किम कर्दाशियां दूसरी बार प्रेगनेंट

रिएलिटी टीवी स्टार किम कर्दाशियां दूसरी बार प्रेगनेंट

0
रिएलिटी टीवी स्टार किम कर्दाशियां दूसरी बार प्रेगनेंट
reality tv star kim kardashian pregnant with second child
reality tv star kim kardashian pregnant with second child
reality tv star kim kardashian pregnant with second child

लॉस एंजेलिस। रिएलिटी टीवी स्टार किम कर्दाशियां वेस्ट दूसरी बार गर्भवती हैं। किम और उनके पति रैपर केनी वेस्ट पहले से दो साल की बेटी नार्थ के माता-पिता हैं।

किम ने अपने पारिवारिक रिएलिटी टीवी शो ‘कीपिंग अप विद द कर्दाशियां’ के रविवार को प्रसारित मिड सीजन फिनाले के टीजर में अपने दूसरी बार गर्भवती होने का खुलासा किया।

टीजर में किम डॉक्टर से मुलाकात के बाद अपनी बहन कोल कर्दाशियां को यह खुशखबरी देते दिखाई दे रही हैं। वह कोल से कह रही हैं कि मेरी रक्त जांच की रपट आ गई है और मैं गर्भवती हूं।

किम ने पूर्व में कहा था कि पहली बार गर्भावस्था के दौरान दिक्कतें आने के बावजूद वह परिवार बढ़ाने की इच्छा रखती हैं।