![रिबेल विल्सन, मिक्की गूच जूनियर की राहें हुईं जुदा रिबेल विल्सन, मिक्की गूच जूनियर की राहें हुईं जुदा](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2015/09/wills.jpg)
![Rebel Wilson breaks up with Mickey Gooch jr](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2015/09/wills.jpg)
लॉस एंजिलिस। ‘पिच परफेक्ट’ की अभिनेत्री रिबेल विल्सन के बार में खबर है कि उनकी तथा यूट्यूब के हास्य कलाकार मिक्की गूच जूनियर की राहें जुदा हो गई हैं।
ऐसा दोनों के सार्वजनिक रूप से अपना रिश्ता कबूल करने के तीन महीने बाद हुआ है। यूएस मैग्जीन की खबर के मुताबिक करीबी सूत्रों का मानना है कि भविष्य में उन दोनों के फिर से साथ आने की संभावना है।
एक सू़त्र ने बताया कि यह उनके लिए कठिन है। वे दोनों अभी भी मित्र हैं, ऐसे में आप यह नहीं कह सकते हैं कि वे दोनों भविष्य में एक साथ नहीं आ सकते हैं।
एक माह पहले तक कहा जा रहा था कि विल्सन और गूच इस साल के आखिर में लास वेगास स्थित ग्रेसलैंड वेडिंग चैपल में विवाह करने की योजना बना रहे हैं।