Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
खुद को ‘खूबसूरत’ नहीं मानतीं रेबेल विल्सन – Sabguru News
Home Entertainment खुद को ‘खूबसूरत’ नहीं मानतीं रेबेल विल्सन

खुद को ‘खूबसूरत’ नहीं मानतीं रेबेल विल्सन

0
खुद को ‘खूबसूरत’ नहीं मानतीं रेबेल विल्सन
Rebel Wilson doesn't think she's beautiful
Rebel Wilson doesn't think she's beautiful
Rebel Wilson doesn’t think she’s beautiful

लॉस एंजेलिस। अभिनेत्री रेबेल विल्सन का कहना है कि वह खुद को खूबसूरत नहीं मानतीं। वेबसाइट ‘डेलीमेल डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक 37 वर्षीय अभिनेत्री ‘पिच परफेक्ट 3’ की सभी सह-कलाकारों को खूबसूरत समझती हैं लेकिन खुद को इस श्रेणी से अलग रखती हैं।

विल्सन ने याहू बी को बताया कि हर कोई बहुत अलग दिखता है और मुझे लगता है कि सभी लड़कियां खूबसूरत और शानदार हैं। हालांकि मैं खुद को इस श्रेणी से बाहर मानती हूं।

वह ग्लैमरस लड़कियों के साथ काम करना पसंद करती हैं क्योंकि वह उन्हें मजेदार और बेहतरीन मानती हैं। उन्होंने कहा कि वे सभी अंदर और बाहर से भी खूबसूरत हैं। इसलिए उनके साथ काम करना मजेदार है।