Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
इस जन्माष्टमी पर कान्हा जी को लगाएं घर पर बनी 'मखाना कतली' का भोग - Sabguru News
Home Latest news इस जन्माष्टमी पर कान्हा जी को लगाएं घर पर बनी ‘मखाना कतली’ का भोग

इस जन्माष्टमी पर कान्हा जी को लगाएं घर पर बनी ‘मखाना कतली’ का भोग

0
इस जन्माष्टमी पर कान्हा जी को लगाएं घर पर बनी ‘मखाना कतली’ का भोग

 

जन्माष्टमी, कान्हा जी के जन्मदिन के जुड़े इस खास पर्व की रंगत ही कुछ ओर होती है। हर कोई अपने कान्हा जी को मानने और उन्हें रिझाने की तमाम कोशिशे करता है।

हर घर हर मंदिर में कृष्णा जी के मन पसंद भोग बनाएं जाते है। तो क्यों न इस बार आप भी घर पर ही बनाएं कान्हा जी का बेहद पसं​दीदा भोग मखाना कतली। आज हम यहां आपसे शेयर कर रहें है मखाना कतली की पूरी विधिं

सामग्री :
100 ग्राम मखाने, 100 ग्राम चीनी, 2 टे.स्पून गोंद, 2 टे.स्पून खरबूजे के बीज, 1 कप सूखा नारियल (कद्दूकस किया हुआ), 1/2 कप सूखी मेवा (काजू, बादाम, किशमिश, चिरौंजी), 100 ग्राम घी।

विधि :
एक कड़ाही में 1 टे.स्पून घी डालकर गोंद फ्राई कर लें, जब गोंद फूल जाये तो प्लेट में निकालकर ठंडा कर पीस लें। उसी कड़ाही में थोड़ा सा घी डालकर मखाने फ्राई करके निकाल लें और दरदरा पीस लें, अब सूखा नारियल हल्का सा फ्राई कर लें।

एक बर्तन में चीनी और पानी डालकर चाशनी तैयार कर लें। चाशनी को पकाकर गाढ़ा कर लें उसे प्लेट में 1 बूंद टपकाकर देख लें अगर हाथ से छूने पर वह सूख जाये तो इसका मतलब चाशनी तैयार है, अब एक थाली में घी लगाकर रख लें।

अब सारी सामग्री (गोंद, मखाने, नारियल और सूखी मेवा) को चाशनी में डालकर अच्छी तरह मिला लें। और जल्दी से घी लगी थाली में डालकर बर्फी की तरह जमाकर फैला लें। जब मिश्रण ठंडा हो जाये तो इसके टुकड़े काटकर एयर टाइट कंटेनर में रखे।