Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
बच्चों का आॅल टाइम फेवरेट 'पनीर हॉट डॉग', बनाएं ऐसे - Sabguru News
Home Latest news बच्चों का आॅल टाइम फेवरेट ‘पनीर हॉट डॉग’, बनाएं ऐसे

बच्चों का आॅल टाइम फेवरेट ‘पनीर हॉट डॉग’, बनाएं ऐसे

0
बच्चों का आॅल टाइम फेवरेट ‘पनीर हॉट डॉग’, बनाएं ऐसे

अक्सर शाम के समय बड़ों की टी टाइम पर बच्चे भी स्नेक्स की डिमांड कर बैठते है।

ऐसे में उनके लिए हर वक्त बाहर का नाश्ता और फास्ट फूड भी उनकी सेहत के लिए ठीक नहीं। क्योंकि यह बच्चों के लिए हानिकारक हो सकता है। इसलिए आज हम आपको स्नैक्स में पनीर हॉट डॉग बनाने की विधि बता रहे हैं, जो खाने में टेस्टी भी है और हेल्दी भी।

सामग्री 

2 टेबलस्पून तेल
1/2 टीस्पून अदरक लहसून पेस्ट
75 ग्राम प्याज
1/2 टीस्पून नमक
45 मिली टमाटर प्यूरी
1/2 टीस्पून लाल मिर्च
1/2 टीस्पून गरम मसाला
200 ग्राम पनीर
1 टेबलस्पून धनिया
हौट डौग बन

विधि

एक कड़ाही में तेल डालकर गर्म करें और इसमें अदरक, लहसुन, प्याज डालकर हल्का ब्राउन होने तक भूनें। इसमें अब नमक,टमाटर की प्यूरी, लाल मिर्च और गरम मसाला डाल दें।
अब इसमें पनीर और धनिया डाल कर पकाएं। अब हौट डौग बन के बीच में कट लगाएं और उसमें पनीर भर दें। इसे सॉस के साथ सर्व करें।