उदयपुर। उदयपुर अंचल में पिछले दो दिनों की लगातार बारिश से तालाबों, बांधों में पानी की जबर्दस्त आवक हुई है।
संभाग के राजसमंद जिले के नाथद्वारा में स्थित नंदसमंद बांध में 15 घंटे में 19 फीट पानी आया है जो अब तक का रिकाॅर्ड है। पिछले 17 साल में इतने कम समय में इतना पानी कभी नहीं आया। आवक की तेजी के चलते प्रशासन और सिंचाई विभाग सावचेत हो गया है। अधिकारियों ने सोमवार सुबह बांध का जायजा भी लिया।
नाथद्वारा के ही बाघेरी का नाका बांध में भी पानी की आवक जारी है। बनास के उद्गम पर बने इस बांध पर पानी डेढ़ फीट ओवरफ्लो चल रहा है। यह पानी बनास नदी में होते हुए नंदसमंद बांध पहुंच रहा है। आवक की गति यही रही तो अगले 48 घंटे में नंदसमंद बांध के भी ओवरफ्लो होने की उम्मीद है।
सिंचाई विभाग उदयपुर के अनुसार सोमवार सुबह 8 बजे समाप्त हुए 24 घंटों में उदयपुर शहर में 52 मिमी., कोटड़ा में 170, झाड़ोल में 103, ओगणा में 143, गोगुन्दा में 95, देवास में 45, मदार में 51, नाई 34, उदयसागर पर 29, वल्लभनगर में 35 और बागोलिया में 28 मिमी. बारिश दर्ज की गई है।