Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
इंजीनियरिंग कारपोरेशन लिमिटेड (HECL) में ITI और डिप्लोमा इंजीनियर ट्रेनी पदों पर भर्ती - Sabguru News
Home Career Jobs इंजीनियरिंग कारपोरेशन लिमिटेड (HECL) में ITI और डिप्लोमा इंजीनियर ट्रेनी पदों पर भर्ती

इंजीनियरिंग कारपोरेशन लिमिटेड (HECL) में ITI और डिप्लोमा इंजीनियर ट्रेनी पदों पर भर्ती

0
इंजीनियरिंग कारपोरेशन लिमिटेड (HECL) में ITI और डिप्लोमा इंजीनियर ट्रेनी पदों पर भर्ती
engineering corporation limited hecl invites application to recruit iti and diploma trainees
engineering corporation limited hecl invites application to recruit iti and diploma trainees
engineering corporation limited hecl invites application to recruit iti and diploma trainees

हैवी इंजीनियरिंग कारपोरेशन लिमिटेड (Heavy Engineering Corporation Limited – HECL) ने ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 28 अप्रैल, 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.

पदों का विवरण: कुल पद 100

क्र.सं. पद रिक्तियां
1 आईटीआई ट्रेनी 65 पद
2 डिप्लोमा इंजीनियर ट्रेनी 35 पद

 

शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के पास देश के किसी भी बोर्ड, विश्वविद्यालय या संस्थान से आईटीआई और इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होनी चाहिए.

वेतनमान:
इन पदों पर नियुक्ति के बाद चयनित अभ्यर्थियों को रुपये 6000-10000/- वेतन प्रतिमाह दिए जायेंगे।

आयु सीमा:
इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदक की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष अधिकतम उम्र 28 वर्ष निर्धारित की गई है.

आवेदन शुल्क:

क्र.सं. पद शुल्क
1 सामान्य (अनारक्षित) 800/- रूपये
2 अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) 800/- रूपये
3 अनुसूचित जाति कोई शुल्क नहीं
4 अनुसूचित जनजाति कोई शुल्क नहीं

 

चयन प्रक्रिया:
इन पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन और मेधा सूची के आधार पर किया जाएगा.

ऐसे करें आवेदन:
हैवी इंजीनियरिंग कारपोरेशन लिमिटेड (Heavy Engineering Corporation Limited – HECL) में ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी BSNL की वेबसाइट www.hecltd.com पर लॉग-इन कर 28 अप्रैल, 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. विस्तृत अधिसूचना और अन्य जानकारियों और के लिए यहाँ क्लिक करे=> Download

यह भी पढ़े:-