Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
‘क्या हाल मिस्टर पांचाल’ के लिए फ्रांसीसी सीख रहीं रीना अग्रवाल – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood ‘क्या हाल मिस्टर पांचाल’ के लिए फ्रांसीसी सीख रहीं रीना अग्रवाल

‘क्या हाल मिस्टर पांचाल’ के लिए फ्रांसीसी सीख रहीं रीना अग्रवाल

0
‘क्या हाल मिस्टर पांचाल’ के लिए फ्रांसीसी सीख रहीं रीना अग्रवाल
Reena Aggarwal is Learning French for Kya Haal Mr Paanchal
Reena Aggarwal is Learning French for Kya Haal Mr Paanchal
Reena Aggarwal is Learning French for Kya Haal Mr Paanchal

मुंबई। नए धारावाहिक ‘क्या हाल मिस्टर पांचाल’ में प्रेमा की भूमिका निभा रहीं अभिनेत्री रीना अग्रवाल अपनी भूमिका के लिए फ्रांसीसी सीख रही हैं और उनका कहना है कि वह इसके लिए उत्सुक हैं।

रीना ने कहा कि जब निर्माताओं ने मुझे फ्रांसीसी सीखने के बारे में बताया, तो मैं बहुत उत्साहित थी। ट्यूटर रोजाना मेरे मार्गदर्शन के लिए आते थे। यह प्रशिक्षण मेरी संवाद अदायगी में बेहद मददगार साबित हुआ। मैं इस अनुभव का आनंद ले रही हूं और इस शो का हिस्सा बनने के लिए खुद को भाग्यशाली मानती हूं।

रीना फ्रांसीसी सीख रही हैं, क्योंकि इस धारावाहिक के ज्यादातर संवाद इसी भाषा में हैं। ‘क्या हाल मिस्टर पांचाल’ हास्यपूर्ण धारावाहिक है, जिसमें एक सास अपने बेटे के लिए पांच गुणों से परिपूर्ण बहू की तलाश में है।

https://www.sabguru.com/working-with-pc-sreeram-is-my-good-fortune-tamannaah-bhatia/

https://www.sabguru.com/actress-adah-sharma-to-walk-for-jayanthi-ballal-at-mysore-fashion-week/

https://www.sabguru.com/mel-b-investigated-for-felony-witness-intimidation/