अजमेर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर के अन्तर्गत सोमवार को अजमेर शहर में 15 स्थानों पर शिविर लगाकर विशेष योग्यजनों का पंजीयन किया जाएगा। इससे सरकार द्वारा निर्धारित समस्त श्रेणी के दिव्यांग लाभान्वित हो सकेंगे।
उपखण्ड अधिकारी एवं शिविर के नोडल अधिकारी अंकित कुमार सिंह ने बताया कि विशेष योग्यजन ऑनलाइन पंजीयन से पूर्व अभियान में वंचित रहे दिव्यांगों के लिए विशेष योग्यजन पंजीयन शिविर का आयोजन 15 स्थानों पर किया जाएगा।
इन शिविरों में विशेष योग्यजनों को निःशुल्क यूनिक आई डी कार्ड, डिजीटल निःशक्तता प्रमाण पत्र एवं निःशुल्क कृत्रिम अंग उपकरण, उपलब्ध कराये जाएंगे।
इन स्थानों पर लगेंगे शिविर
राजकीय शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामगंज, गढ़ी मालियान, वैशाली नगर, पंचशील, अजयनगर, रामनगर, पहाड़गंज, अन्दरकोट, गुलाबबाड़ी, जेपी नगर, कोटड़ा, पुलिस लाईन, एवं डिग्गी बाजार तथा राजकीय शहरी कस्तूरबा गांधी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और राजकीय शहरी विजय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र श्रीनगर रोड में सोमवार 27 नवम्बर से शुक्रवार एक दिसम्बर तक सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक शिविर आयोजित किए जाएंगे।
ये दस्तावेज लाने होंगे जरूरी
विशेष योग्यजनों को शिविर स्थल पर विशेष योग्यजन का नाम एवं आधार नम्बर जुड़ा भामाशाह कार्ड, राशन कार्ड अथवा वोटर आई डी कार्ड (मूलनिवास प्रमाण पत्र के लिए), स्वयं की घोषणा का आय प्रमाण पत्र तथा जाति प्रमाण पत्र, पूर्व में जारी निःशक्तता प्रमाण पत्र साथ लाने होंगे।
आय प्रमाण पत्र एवं जाति प्रमाण पत्र सादे कागज पर अभ्यर्थी द्वारा लिखा हुआ भी मान्य होगा। इसी प्रकार निःशक्तता प्रमाण पत्र पहले बनाया हुआ नहीं होने की स्थिति में नया बनाया जाएगा। विकलांगता का प्रतिशत 40 से कम होने पर भी पंजीयन का लाभ प्राप्त किया जा सकता है। निःशक्तता प्रमाण पत्र नहीं होने पर भी पंजीकरण करवाया जा सकेगा।
जिन विशेष योग्यजन के पास भामाशाह कार्ड जिनमें उनका नाम और आधार संख्या अंकित न हो, आधारकार्ड भी नहीं हो, निःशक्तता प्रमाणपत्र न हो तो उन्हें चाहिए कि वह अपने निकटतम डिसपेन्सरी पर जाकर इस सम्बन्ध में अपनी सूचना अंकित करवाए। वे ई-मित्र एवं आधार केन्द्र के माध्यम से अपना निःशुल्क भामाशाह और आधार कार्ड बनाकर ऑनलाईन पंजीयन कराना सुनिश्चित कर सकते हैं।
पंजीकृत दिव्यांग जारी करा सकेंगे ऑनलाइन प्रमाण पत्र
पूर्व में ऑनलाईन पंजीकृत विशेष योग्यजनों केे मोबाइल पर मैसेज आ गया है। उन्हें डिस्पेंशरियों पर आयोजित शिविरों में भाग लेने की आवश्यकता नहीं है। समस्त पूर्व में अथवा वर्तमान में पंजीकृत दिव्यांग अपने ऑनलाइन प्रमाणीकरण के लिए जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में सोमवार से शनिवार तक प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से 2 बजे के मध्य कमरा नम्बर 4ए में सम्पर्क कर अपना ऑनलाईन निःशक्तता प्रमाण पत्र जारी करवा सकते है। कमरा नम्बर 4ए कमरा नम्बर 120 व 121 के मध्य में स्थित है।
ग्रामीण क्षेत्रों के दिव्यांग निकटतम चिकित्सा अधिकारी अथवा ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से सम्पर्क कर अपना ऑनलाईन निःशक्तता प्रमाणपत्र जारी करावा सकते है। इसी प्रकार शहरी क्षेत्रों के दिव्यांग स्थानीय राजकीय प्रमुख चिकित्सालयों पर सम्पर्क कर अपना ऑनलाईन निःशक्ता प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते है।
विशेष योग्यजन से अपील
पंडित दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर-2017 द्वारा विशेष योग्यजनों को निःशुल्क यूनिक आईडी कार्ड, डिजीटल निःशक्तता प्रमाण पत्र, निःशुल्क कृत्रिम अंग/उपकरण उपल्ब्ध कराये जा रहे है। इसके लिए विशेष योग्यजन ऑनलाइन पंजीयन कराया जाना आवश्यक है। पंजीयन में विशेष योग्यजन को आने वाली कठिनाईयों के निराकरण के लिए प्रत्येक स्तर पर प्रयास किया गया है।
शिविर के नोडल अधिकारी सिंह ने बताया कि विशेष योग्यजन भामाशाह कार्ड बनवाने के लिए नजदीकी ई-मित्र पर सम्पर्क कर सकते है। आधार कार्ड कलेक्ट्रेट परिसर स्थित अटल सेवा केन्द्र पर निःशुल्क बनाकर भामाशाह कार्ड से लिंक करवा सकते है।
किसी विशेष योग्यजन का निःशक्तता प्रमाण पत्र के अभाव में आधार कार्ड नहीं बन पा रहा है ऎसे विशेष योग्यजन जेएलएन अस्पताल में दोपहर 12 बजे से 2 बजे के मध्य कमरा नम्बर 4ए (जो 120 व 121 के मध्य है ) में सम्पर्क कर सर्वप्रथम अपना ऑफलाईन निःशक्तता प्रमाण पत्र वहां से प्राप्त कर सकते है। ऑफलाइन निःशक्तता प्रमण पत्र के माध्यम से आधार कार्ड बनवाकर भामाशाह कार्ड बनवाएं उसके पश्चात भामाशाह के माध्यम से ऑनलाइन पंजीयन करवाया जा सकेगा।