Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
एमएच370 : विस्तृत जांच चाहते हैं पीडि़त परिवार - Sabguru News
Home World Asia News एमएच370 : विस्तृत जांच चाहते हैं पीडि़त परिवार

एमएच370 : विस्तृत जांच चाहते हैं पीडि़त परिवार

0
एमएच370 : विस्तृत जांच चाहते हैं पीडि़त परिवार
relatives of MH370 refuse to believe wing fragment came from plane
relatives of MH370 refuse to believe wing fragment came from plane
relatives of MH370 refuse to believe wing fragment came from plane

कुआलालंपुर/पेरिस। लापता मलेशियाई विमान एमएच370 के यात्रियों के परिजनों ने कहा कि वे घटना का समापन रिपोर्ट पेश करने से पहले इसकी विस्तृत जांच चाहते हैं। यह जानकारी गुरुवार को मीडिया रिपोर्ट में सामने आई।

एमएच370 प्रमुख स्टीवर्ड पैट्रिक गोम्स की पत्नी जैकिता गोनजालेस ने कहा कि अब मैं यह जानना चाहती हूं कि विमान का मुख्य हिस्सा कहां है, ताकि यात्रियों के अवशेष निकाले जा सकें और ब्लैक बॉक्स पा सकें, जिससे हम जान सकेंगे कि आखिर हुआ क्या था।

गोंजालेस के अतिरिक्त अन्य यात्रियों के परिजनों ने कुअलालंपुर में मलेशिया के प्रधानमंत्री नजबी रजाक की घोषणा पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिन्होंने कहा था कि 29 जुलाई को मिला फ्लैपरन एमएच370 का है, जो आठ मार्च, 2014 को कुआलालंपुर से बीजिंग जाने के दौरान लापता हो गया था। इसमें 239 यात्री सवार थे।

relatives of MH370 refuse to believe wing fragment came from plane
relatives of MH370 refuse to believe wing fragment came from plane

सीएनएन के मुताबिक, एक चीनी परिवार ने कहा कि हम किसी निश्चित संस्थान से 99 प्रतिशत संभावना की बात नहीं सुनना चाहते। हम 100 फीसदी पुष्टि चाहते हैं।

विमान में सवार एक यात्री के पति के.एस. नरेंद्रन ने कहा कि मैं यह सुनकर भ्रमित हो गया और वास्तव में नाराज और दुखी हो गया। नरेंद्रन ने कहा कि संस्थान ने बिना किसी जांच परख के अपना निष्कर्ष सुना दिया।

उन्होंने कहा कि मैंने तथ्य नहीं सुना। मेरे पास कोई आधार नहीं है। मैंने कुछ नहीं सुना। इसने मुझे हैरान कर दिया कि क्या यह पूर्व तय है और हर कोई निष्कर्ष के पीछे भाग रहा है। मलेशियाई विमान ने यात्रियों के परिजनों को संदेश भेजा कि 29 जुलाई को मिला फ्लैपरन एमएच370 से मिलता जुलता लग रहा है।