Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
चाहते हैं रिलेक्स तो, आपके लिए बेस्ट हैं ये जगह – Sabguru News
Home Tour & Travel चाहते हैं रिलेक्स तो, आपके लिए बेस्ट हैं ये जगह

चाहते हैं रिलेक्स तो, आपके लिए बेस्ट हैं ये जगह

0
चाहते हैं रिलेक्स तो, आपके लिए  बेस्ट हैं  ये जगह
Relax, then you are the best place for this place

आज के तेजी से ग्रोथ करने की इच्छा में लोग खुद की लाइफ में सिमट के रह गए हैं। अधिकतर लोगों का समय ऑफिस से घर और फिर घर से ऑफिस में ही निकल जाता है। यदि आपको कुछ समय रिलेक्स होकर रहने का मन कर रहा है तो, आपके लिए हम कुछ ऐसे जगहों की सूची लेकर आए हैं जहाँ जाकर आफ काफी रिलैक्स कर सकते हैं।

बाली

बाली का स्‍पा देश भर में काफी फेमस है। इसके अलावा इंडोनेशिया में स्थित बाली में घूमने के लिए भी काफी कुछ है।

केरल

स्‍पा के मामले में केरल भी लाजवाब है। यहाँ आप कम बजट में भी स्‍पा का लाभ उठा सकते हैं। इसके अालावा योग सेंटर का लाभ उठाकर आप खुद को फिट भी रख सकते हैं।

बुडापेस्‍ट

 

हंगरी में स्थित बुडापेस्‍ट बेहद खूबसूरत है। लेकिन उससे भी अधिक आरामदायक हैं यहाँ मौजूद स्‍पा सेंटर। पूल के किनारे आराम से लेटकर आप यहाँ अपने दिनभर की थकान को मिटा सकते हैं।

डेड सी

जॉर्डन का डेड सी घूमने के लिए लोग कोने कोने से आते हैं। इसके साथ ही यहाँ के स्पा में ट्रीटमेंट का स्टाइल काफी भिन्न होता है। डेड सी एक ऐसा समुद्र है जिसमें कोई नहीं डूबता।