Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Relaxo expected to maintain a growth rate of 20 per cent
Home Business Relaxo को 20 फीसदी वृद्धि दर बनाए रखने की उम्मीद

Relaxo को 20 फीसदी वृद्धि दर बनाए रखने की उम्मीद

0
Relaxo को 20 फीसदी वृद्धि दर बनाए रखने की उम्मीद
Relaxo expected to maintain a growth rate of 20 per cent
Relaxo expected to maintain a growth rate of 20 per cent
Relaxo expected to maintain a growth rate of 20 per cent

नई दिल्ली। जूता-चप्पल बनाने वाली रिलैक्सो अपने राजस्व में 20 प्रतिशत की दर से वृद्धि बनाये रखने की उम्मीद कर रही है। कंपनी ने हाल ही में अपना लोगो बदलकर ब्रांड को एक नई पहचान दी है।

दिल्ली की कंपनी अपनी दुकानों के नेटवर्क के विस्तार पर भी ध्यान देगी। कंपनी ने इस साल 30 नई दुकान खोलने का लक्ष्य है जिससे कुल दुकानों की संख्या 280 हो जाएगी। साथ ही ब्रांड निर्माण के लिये निवेश भी करेगी। कंपनी के उत्पादों की खुदरा बिक्री 90,000 दुकानों के जरिये हो रही है।

कंपनी का जोर मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और महाराष्ट्र में विस्तार पर है। इन राज्यों में कंपनी खुदरा बिक्री के लिये के स्वयं नियंत्रण वाली दुकानें सीओसीओ खोलेगी।

रिलैक्सो के निदेशक गौरव दुआ ने कहा, ‘रिलैक्सो पांच साल में संचयी रूप से 20 प्रतिशत सालाना की दर से राजस्व वृद्धि हासिल करने में सफल रही है। हम इस गति को बनाये रखने की उम्मीद कर रहे हैं।’ वित्त वर्ष 2015-16 में रिलैक्सो का कारोबार 1,715 करोड़ रपये था।

उन्होंने आगे कहा, ‘‘सीओसीओ मॉडल में हमारे पास फिलहाल 143 शहरों में 250 दुकानें हैं और हमारी योजना साल के अंत तक इसे बढ़ाकर 280 करने की है।’’

इसके इलावा रिलैक्सो ‘शॉ एट रिलैक्सो’ के जरिये ई-वाणिज्य प्लेटफार्म पर भी उपलब्ध है। इसके अलावा इस क्षेत्र में कंपनी का अन्य के साथ भी गठबंधन है। कंपनी को इस खंड से भी अच्छी वृद्धि की उम्मीद है। कंपनी के आठ विनिर्माण संयंत्र हैं तथा वह 25 देशों में काम कर रही है।